ETV Bharat / city

Una-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बुकिंग शुरू - Features of Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. जिसके लिए यात्री कर से ही बुकिंग करवा सकते (Vande Bharat Express in Himachal) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi inaugurate una delhi vande bharat train.
कल से अंब-अंदौरा-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शुरु.
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 12:28 PM IST

शिमला: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है (Modi inaugurate una delhi vande bharat train). हिमाचल के ऊना जिले से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग अब आप कल यानी शुक्रवार से करवा सकते हैं. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. (Vande Bharat Express train lunch )

आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. पीएम मोदी ने इस रेल सुविधा का ऊना से शुभारंभ कर दिया है. कल से हिमाचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इससे पहले देश में तीन रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही (Vande Bharat Express in Himachal) है. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की पहचान सिर्फ इसकी रफ्तार नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत इसे देश की अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं. ये ट्रेन भारतीय रेलवे का भविष्य कही जा सकती हैं. (Delhi to una vande bharat)

वीडियो.

ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल: सुबह करीब 5:50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना (Vande Bharat Train new delhi to una) आएगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा. जहां पर या ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8:40 पर वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल डैम के लिए रवाना होगी. नंगल डैम से यह गाड़ी सुबह 10:07 पर चलेगी और 10:34 पर ऊना पहुंचेगी. (vande bharat train schedule)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

दोपहर 1 बजे फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी ट्रेन: ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव महज 2 मिनट का होगा, जिसके बाद ये 10:36 पर अंब-अंदौरा के लिए निकल जाएगी. यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन अंब-अंदौरा में सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी. जहां से ठीक बाद दोपहर 1:00 बजे यह नई दिल्ली के लिए अपना सफर शुरू करेगी. दिल्ली की तरफ बढ़ते हुए दोपहर 1:21 पर यह ऊना पहुंचेगी और 2 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल के लिए रवाना होगी. दोपहर 1:43 पर नंगल पहुंचने के बाद करीब 10 मिनट का ऑपरेशनल हॉल्ट (जल आपूर्ति) करने के बाद दोपहर 1:53 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. इसके बाद दोपहर 3:25 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी जबकि 5 मिनट के ठहराव के बाद अंबाला के लिए रवाना होगी. अंबाला में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम करीब 4:13 पर पहुंचने के बाद 2 मिनट का ठहराव लेते ही 4:15 पर नई दिल्ली के लिए आगे बढ़ेगी. वहीं, नई दिल्ली में पहुंचने का ट्रेन का समय शाम 6:25 बजे का है. (Vande Bharat Express Features)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

बिना इंजन वाली T-18 या वंदे भारत एक्सप्रेस- देश की पहली सेमी बुलेट या सेमी हाइस्पीड ट्रेन का नाम T-18 था, जिसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस किया गया था. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई 16 कोच वाली ये ट्रेन देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन है. ये ट्रेन बिना इंजन के पटरियों पर दौड़ती है, जैसा कि आपने मेट्रो ट्रेन में देखा होगा. 15 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. (Made in India Train) (Vande Bharat Express Speed) (Features of Vande Bharat Express)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
कल से करवा सकते हैं बुकिंग.

ये भी पढ़ें: जानें भारत की बुलेट Vande Bharat Express की खासियत

शिमला: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है (Modi inaugurate una delhi vande bharat train). हिमाचल के ऊना जिले से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग अब आप कल यानी शुक्रवार से करवा सकते हैं. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. (Vande Bharat Express train lunch )

आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. पीएम मोदी ने इस रेल सुविधा का ऊना से शुभारंभ कर दिया है. कल से हिमाचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इससे पहले देश में तीन रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही (Vande Bharat Express in Himachal) है. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की पहचान सिर्फ इसकी रफ्तार नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत इसे देश की अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं. ये ट्रेन भारतीय रेलवे का भविष्य कही जा सकती हैं. (Delhi to una vande bharat)

वीडियो.

ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल: सुबह करीब 5:50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना (Vande Bharat Train new delhi to una) आएगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा. जहां पर या ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8:40 पर वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल डैम के लिए रवाना होगी. नंगल डैम से यह गाड़ी सुबह 10:07 पर चलेगी और 10:34 पर ऊना पहुंचेगी. (vande bharat train schedule)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

दोपहर 1 बजे फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी ट्रेन: ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव महज 2 मिनट का होगा, जिसके बाद ये 10:36 पर अंब-अंदौरा के लिए निकल जाएगी. यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन अंब-अंदौरा में सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी. जहां से ठीक बाद दोपहर 1:00 बजे यह नई दिल्ली के लिए अपना सफर शुरू करेगी. दिल्ली की तरफ बढ़ते हुए दोपहर 1:21 पर यह ऊना पहुंचेगी और 2 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल के लिए रवाना होगी. दोपहर 1:43 पर नंगल पहुंचने के बाद करीब 10 मिनट का ऑपरेशनल हॉल्ट (जल आपूर्ति) करने के बाद दोपहर 1:53 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. इसके बाद दोपहर 3:25 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी जबकि 5 मिनट के ठहराव के बाद अंबाला के लिए रवाना होगी. अंबाला में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम करीब 4:13 पर पहुंचने के बाद 2 मिनट का ठहराव लेते ही 4:15 पर नई दिल्ली के लिए आगे बढ़ेगी. वहीं, नई दिल्ली में पहुंचने का ट्रेन का समय शाम 6:25 बजे का है. (Vande Bharat Express Features)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

बिना इंजन वाली T-18 या वंदे भारत एक्सप्रेस- देश की पहली सेमी बुलेट या सेमी हाइस्पीड ट्रेन का नाम T-18 था, जिसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस किया गया था. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई 16 कोच वाली ये ट्रेन देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन है. ये ट्रेन बिना इंजन के पटरियों पर दौड़ती है, जैसा कि आपने मेट्रो ट्रेन में देखा होगा. 15 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. (Made in India Train) (Vande Bharat Express Speed) (Features of Vande Bharat Express)

Delhi to Amb Andaura Vande Bharat Express
कल से करवा सकते हैं बुकिंग.

ये भी पढ़ें: जानें भारत की बुलेट Vande Bharat Express की खासियत

Last Updated : Oct 13, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.