सोलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान पीएम ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की और रुद्राभिषेक भी किया. पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन वर्चुअल माध्यम से किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलन स्थित एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली का भी वर्चुअल दर्शन किए. इस कार्यक्रम के तहत देशभर के 54 मंदिरों में से हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित एशिया का सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली को भी चयनित किया गया था.
इस मौके पर मन्दिर परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल व महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी