ETV Bharat / city

क्या इस बार सेपू बड़ी और झोल से आगे बढ़ेंगे नरेंद्र मोदी, युवा गर्जना रैली में पीएम हिमाचल को देंगे कोई बड़ा तोहफा!

पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर आ रहे (PM Modi Himachal tour) हैं. हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार यहां की जनता से भावुक संवाद करते हैं. मंडी आने पर वे यहां के लोक व्यंजन झोल, मदरा और सेपू बड़ी, बदाणे का मीठा आदि का जिक्र करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ साल में कई बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या पीएम इस बार हिमाचल के लिए कोई बड़ा ऐलान करेंगे या नहीं....

PM MODI MANDI RALLY
PM MODI MANDI RALLY
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 6:06 AM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल आ रहे (PM Modi Himachal tour) हैं. काशी के सांसद और पीएम छोटी काशी में आ रहे हैं. हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार यहां की जनता से भावुक संवाद करते हैं. मंडी आने पर वे यहां के लोक व्यंजन झोल, मदरा और सेपू बड़ी, बदाणे का मीठा आदि का जिक्र करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ साल में कई बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इस बार चुनावी साल में हिमाचल की सियासी फिजाओं में ये सवाल तैर रहा है कि क्या पीएम नरेंद्र इस बार सेपू बड़ी और झोल से आदि से आगे बढ़ेंगे?

ये सवाल इसलिए तैर रहा है कि चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रचार की लांचिंग इस रैली के जरिए करेंगे. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि आदर्श आचार संहिता लगने से पहले पीएम हिमाचल के लिए कोई ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ये देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान कोई स्पेसिफिक घोषणा नहीं करते हैं. ये अलग बात है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, नेशनल इंपोर्टेंस का रेणुका प्रोजेक्ट और हाल ही में हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिया है. ये भी संभव है कि पीएम मंडी की रैली में इनका जिक्र करें.

एक सवाल ये भी है कि मंडी की ये रैली युवाओं पर केंद्रित है. आयोजन को युवा गर्जना रैली का नाम दिया गया है. ऐसे में युवाओं के लिए कोई ऐलान हो सकता है, परंतु सवाल फिर यही उठता है कि आखिर ये ऐलान क्या हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार सृजन है. रोजगार के लिए युवाओं को कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं है. बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in Himachal) से जरूर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, प्रदेश भर में ये चर्चा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल से कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. ये ऐलान ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली से जुड़ा हो सकता है. लेकिन ये सिर्फ आम जनता और शहर तथा कस्बों के टॉकिंग ग्रुप्स की मन की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंडी के पड्डल मैदान में रैली को संबोधित (PM Modi rally in Mandi) करेंगे. ये रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं के लिए है. इसमें आयु विशेष के युवा ही शामिल होंगे. इस रैली पर मौसम की मार का भी डर है. हिमाचल में बारिश का दौर जारी है और अगले दो दिन तक बारिश के आसार जताए गए हैं. यदि बारिश हुई तो रैली प्रभावित होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैली हिमाचल में भाजपा के चुनावी प्रचार की दशा व दिशा तय करेगी। लांचिंग रैली और वो भी प्रचार की, यदि इसमें अच्छी खासी भीड़ी जुटी तो भाजपा को मनोवैज्ञानिक लाभ होगा और यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कोई बड़ा ऐलान कर दिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में जोश का संचार हो जाएगा.

वहीं, पीएम की रैली से पहले दिल्ली में राजीव शुक्ला ने भाजपा पर करारा वार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये रैली सरकारी खर्च पर हो रही है. हिमाचल में विभिन्न वर्गों के 68 हजार पद सरकारी सेक्टर में खाली हैं. इसके अलावा आठ लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं. इन परिस्थितियों में पीएम की मंडी रैली पर न केवल भाजपा और विपक्षी दल बल्कि आम जनता की भी निगाहें लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित संगठन के नेता मंडी में डेरा डाले हुए हैं. देखना है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस रैली में हिमाचल की जनता से भावुक संवाद से आगे बढ़कर कोई तोहफा देते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: मंडी में PM मोदी की रैली कल, एक लाख से अधिक युवा लेंगे भाग

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल आ रहे (PM Modi Himachal tour) हैं. काशी के सांसद और पीएम छोटी काशी में आ रहे हैं. हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार यहां की जनता से भावुक संवाद करते हैं. मंडी आने पर वे यहां के लोक व्यंजन झोल, मदरा और सेपू बड़ी, बदाणे का मीठा आदि का जिक्र करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ साल में कई बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इस बार चुनावी साल में हिमाचल की सियासी फिजाओं में ये सवाल तैर रहा है कि क्या पीएम नरेंद्र इस बार सेपू बड़ी और झोल से आदि से आगे बढ़ेंगे?

ये सवाल इसलिए तैर रहा है कि चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रचार की लांचिंग इस रैली के जरिए करेंगे. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि आदर्श आचार संहिता लगने से पहले पीएम हिमाचल के लिए कोई ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ये देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान कोई स्पेसिफिक घोषणा नहीं करते हैं. ये अलग बात है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, नेशनल इंपोर्टेंस का रेणुका प्रोजेक्ट और हाल ही में हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिया है. ये भी संभव है कि पीएम मंडी की रैली में इनका जिक्र करें.

एक सवाल ये भी है कि मंडी की ये रैली युवाओं पर केंद्रित है. आयोजन को युवा गर्जना रैली का नाम दिया गया है. ऐसे में युवाओं के लिए कोई ऐलान हो सकता है, परंतु सवाल फिर यही उठता है कि आखिर ये ऐलान क्या हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार सृजन है. रोजगार के लिए युवाओं को कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं है. बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in Himachal) से जरूर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, प्रदेश भर में ये चर्चा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल से कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. ये ऐलान ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली से जुड़ा हो सकता है. लेकिन ये सिर्फ आम जनता और शहर तथा कस्बों के टॉकिंग ग्रुप्स की मन की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंडी के पड्डल मैदान में रैली को संबोधित (PM Modi rally in Mandi) करेंगे. ये रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं के लिए है. इसमें आयु विशेष के युवा ही शामिल होंगे. इस रैली पर मौसम की मार का भी डर है. हिमाचल में बारिश का दौर जारी है और अगले दो दिन तक बारिश के आसार जताए गए हैं. यदि बारिश हुई तो रैली प्रभावित होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैली हिमाचल में भाजपा के चुनावी प्रचार की दशा व दिशा तय करेगी। लांचिंग रैली और वो भी प्रचार की, यदि इसमें अच्छी खासी भीड़ी जुटी तो भाजपा को मनोवैज्ञानिक लाभ होगा और यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कोई बड़ा ऐलान कर दिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में जोश का संचार हो जाएगा.

वहीं, पीएम की रैली से पहले दिल्ली में राजीव शुक्ला ने भाजपा पर करारा वार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये रैली सरकारी खर्च पर हो रही है. हिमाचल में विभिन्न वर्गों के 68 हजार पद सरकारी सेक्टर में खाली हैं. इसके अलावा आठ लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं. इन परिस्थितियों में पीएम की मंडी रैली पर न केवल भाजपा और विपक्षी दल बल्कि आम जनता की भी निगाहें लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित संगठन के नेता मंडी में डेरा डाले हुए हैं. देखना है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस रैली में हिमाचल की जनता से भावुक संवाद से आगे बढ़कर कोई तोहफा देते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: मंडी में PM मोदी की रैली कल, एक लाख से अधिक युवा लेंगे भाग

Last Updated : Sep 24, 2022, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.