शिमला: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. वहीं, केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. वहीं, हिमाचल सरकार भी जल्द अधिसूचना जारी करेगी जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 98.20 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 107.98 रुपये प्रति लीटर | 98.20 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 106.14 रुपये प्रति लीटर | 96.62 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 107.22 रुपये प्रति लीटर | 97.53 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 106.69 रुपये प्रति लीटर | 97.16 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 107.24 रुपये प्रति लीटर | 97.63 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 107.66 रुपये प्रति लीटर | 99.56 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 106.30 रुपये प्रति लीटर | 96.77 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 109.59 रुपये प्रति लीटर | 99.56 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 107.76 रुपये प्रति लीटर | 98.02 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 109.80 रुपये प्रति लीटर | 99.72 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 106.18 रुपये प्रति लीटर | 96.67 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 105.23 रुपये प्रति लीटर | 95.80 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढे़ं- Rashifal Today, November 4: दिवाली के दिन जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन