ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में जल्द कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार जारी करेगी अधिसूचना

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. वहीं, हिमाचल सरकार भी जल्द अधिसूचना जारी करेगी जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे.

PETROL AND DIESEL RATE TODAY 4 NOVEMBER 2021
हिमाचल प्रदेश में जल्द कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 8:57 AM IST

शिमला: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. वहीं, केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. वहीं, हिमाचल सरकार भी जल्द अधिसूचना जारी करेगी जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 98.20 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

वीडियो.
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला107.98 रुपये प्रति लीटर98.20 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर106.14 रुपये प्रति लीटर96.62 रुपये प्रति लीटर
चंबा107.22 रुपये प्रति लीटर97.53 रुपये प्रति लीटर
मंडी106.69 रुपये प्रति लीटर97.16 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर107.24 रुपये प्रति लीटर97.63 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर107.66 रुपये प्रति लीटर99.56 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा106.30 रुपये प्रति लीटर96.77 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर109.59 रुपये प्रति लीटर99.56 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू107.76 रुपये प्रति लीटर98.02 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति109.80 रुपये प्रति लीटर99.72 रुपये प्रति लीटर
सोलन106.18 रुपये प्रति लीटर96.67 रुपये प्रति लीटर
ऊना105.23 रुपये प्रति लीटर95.80 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढे़ं- Rashifal Today, November 4: दिवाली के दिन जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

शिमला: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. वहीं, केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. वहीं, हिमाचल सरकार भी जल्द अधिसूचना जारी करेगी जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 98.20 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

वीडियो.
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला107.98 रुपये प्रति लीटर98.20 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर106.14 रुपये प्रति लीटर96.62 रुपये प्रति लीटर
चंबा107.22 रुपये प्रति लीटर97.53 रुपये प्रति लीटर
मंडी106.69 रुपये प्रति लीटर97.16 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर107.24 रुपये प्रति लीटर97.63 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर107.66 रुपये प्रति लीटर99.56 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा106.30 रुपये प्रति लीटर96.77 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर109.59 रुपये प्रति लीटर99.56 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू107.76 रुपये प्रति लीटर98.02 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति109.80 रुपये प्रति लीटर99.72 रुपये प्रति लीटर
सोलन106.18 रुपये प्रति लीटर96.67 रुपये प्रति लीटर
ऊना105.23 रुपये प्रति लीटर95.80 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढे़ं- Rashifal Today, November 4: दिवाली के दिन जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.