शिमला: Petrol Diesel Rate in Himachal: नवंबर का महीना अब तक पेट्रोल और डीजल ग्राहकों के लिये राहत भरा बना हुआ है. तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज एक बार फिर से तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. यह लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ी है. त्योहार पर केंद्र और राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद अब तक कीमतों में और कोई बदलाव नहीं किया गया.
बता दें कि तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर (Petrol Diesel Rate in Himachal) केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर आम जनता को राहत पहुंचाने की घोषणा की थी. इसके बाद कई प्रदेशों की तरफ से भी स्थानीय शुल्क (मूल्य वर्धित शुल्क-वैट) की दरों में कटौती की गई. सबसे ज्यादा कटौती केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, कर्नाटक और पुडुचेरी ने की है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में (Shimla Petrol Price) पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर है और डीजल (Shimla Diesel Price) के दाम 80.80 रुपये प्रति लीटर है. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate in Himachal) में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका दिन