शिमला: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. धार्मिक स्थलों में भीड़ जुटाने की भी मनाही है. सरकारी आदेश के बाद भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हुए खुद की जान जोखिम में डालने के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं.
सरकारी आदेश के बाद भी राजाधानी शिमला के लक्कड़बाजार इलाके में मौजूद मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर नमाज पढ़ने वालों को बाहर निकाला और उन्हें घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.
वहीं, उलेमाओं का कहना है कि घरों में नमाज अदा करने पर भी लोगों को उतना ही सवाब मिलेगा, जितना मस्जिदों में आकर मिलता है. लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें और अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया था. लोगों से अपील की थी कि सभी अपने घरों में रहें. वहीं पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: NFSA परिवारों को एक साथ मिलेगा अप्रैल व मई के राशन का कोटा