ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: मनाही के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, पुलिस ने लौटाया - शिमला में कर्फ्यू

पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान किया है. सरकार ने धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा करने पर भी रोक लगाई है. इसके बावजूद कुछ लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंच रहे हैं.

people reached the mosque to offer prayers in curfew at shimla
शिमला मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 1:10 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. धार्मिक स्थलों में भीड़ जुटाने की भी मनाही है. सरकारी आदेश के बाद भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हुए खुद की जान जोखिम में डालने के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं.

सरकारी आदेश के बाद भी राजाधानी शिमला के लक्कड़बाजार इलाके में मौजूद मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर नमाज पढ़ने वालों को बाहर निकाला और उन्हें घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.

वहीं, उलेमाओं का कहना है कि घरों में नमाज अदा करने पर भी लोगों को उतना ही सवाब मिलेगा, जितना मस्जिदों में आकर मिलता है. लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें और अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया था. लोगों से अपील की थी कि सभी अपने घरों में रहें. वहीं पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: NFSA परिवारों को एक साथ मिलेगा अप्रैल व मई के राशन का कोटा

शिमला: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. धार्मिक स्थलों में भीड़ जुटाने की भी मनाही है. सरकारी आदेश के बाद भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हुए खुद की जान जोखिम में डालने के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं.

सरकारी आदेश के बाद भी राजाधानी शिमला के लक्कड़बाजार इलाके में मौजूद मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर नमाज पढ़ने वालों को बाहर निकाला और उन्हें घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.

वहीं, उलेमाओं का कहना है कि घरों में नमाज अदा करने पर भी लोगों को उतना ही सवाब मिलेगा, जितना मस्जिदों में आकर मिलता है. लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें और अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया था. लोगों से अपील की थी कि सभी अपने घरों में रहें. वहीं पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: NFSA परिवारों को एक साथ मिलेगा अप्रैल व मई के राशन का कोटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.