किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों बीमारी वाले कुत्तों का आतंक मचा हुआ है जो दिन-रात बाजार के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं. इन कुत्तों की वजह से अब बाजार में चलने फिरने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि रिकांगपिओ के पीएनबी बैंक से लेकर सब्जी मोहल्ला तक आवारा कुत्ते इधर-उधर घूमते देखे जा सकते हैं जिनमें ज्यादात्तर कुत्तों को बीमारियां लगी हुई है और कुछ तो बहुत ही खूंखार हो चुके हैं जो रात को लोगों पर भौंकते है और कई बार उन्हें काट भी लेते हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है या फिर रास्ता बदलना पड़ता है.
वहीं, प्रशासन और पशुपालन विभाग की ओर से अब तक इन कुत्तों की बीमारियों का कोई इलाज नहीं किया गया है और न ही इन खतरनाक कुत्तों को रिकांगपिओ से बाहर ले जाया गया है. ऐसे में इन कुत्तों से कभी भी लोगों व राहगीरों को काटने का खतरा बना हुआ है जिससे लोगों को भी कुत्तों के काटने से बीमारी फैल सकती है.
ये भी पढ़ें- एचपीयू कोर्ट की 31वीं वार्षिक बैठक, उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति पर राज्यपाल हुए तल्ख