शिमला: राजधानी में त्योहारों के समय में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रयासों की हवा निकल गयी है. दरअसल धनतेरस के पहले दिन शहर में लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को धनतेरस होने के कारण सैकड़ों की तादात में लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए अपने घरों से निकले. इस बीच संजौली, छोटा शिमला, पुराना बस स्टैंड, टुटू, खलीनी में जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लक्कड़ बाजार में आलम ये था कि अधिकतर बसें जाम में फंस गई. जिससे लोगों को घंटों बस अड्डे पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ा.
गौरतलब है कि जिला पुलिस ने दावा किया था कि त्योहारों के समय में लंबा जाम नहीं लगेगा और लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है.
धनतेरस पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली महापर्व का पहला दिन होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. समुद्रमंथन के दौरान पैदा हुए भगवान धन्वंतरि के हाथ में अमृत कलश था, तभी से धनतेरस पर बर्तन की खरीदारी करने की परंपरा है.
ऐसा कहा जाता है इस जो भी व्यक्ति इस दिन घर पर नई चीजें लाता है उसमें 13 गुना की वृद्धि होती है. धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में नई वस्तुएं खरीदनी चाहिए. इस दिन बर्तन, सोने, चांदी की वस्तुएं सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं.