शिमला: कोरोना वायरस को रोकने के लिए हिमाचल में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में लोगों को आपात स्थिति में बाहर जाने दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कर्फ्यू पास का होना जरूरी है. कर्फ्यू लगने के बाद लोग पास बनवाने के लिए जिला उपायुक्त कार्यालयों में काफी तादात में पहुच रहे हैं.
शिमला उपायुक्त कार्यालय में हर रोज भीड़ लग रही है. इस भीड़ को कम करने के लिए अब जिला प्रशासन व्हाट्सएप पर पास के लिए आवदेन करने की सहूलियत दी है. कोई भी व्यक्ति इंटर स्टेट और जिलों के लिए पास बनवाने के लिए व्हाट्सऐप नम्बर 78765 50853 पर आवेदन और जरूरी दस्तावेज भेज सकता है और उन्हें पास भी व्हाट्सएप पर ही मिलेगा.
जिला प्रशासन आवश्यक कामों को देखते हुए ही लोगों को पास जारी कर रहा है. उपायुक्त या एसडीएम कार्यालयों में लोगों की भीड़ जमा न हो. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से ये व्यवस्था की गई है.कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत जरूरी है लेकिन पास बनवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय में ही भीड़ उमड़ रही है.
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि लोगों को किसी इमरजेंसी में घर जाना पड़ रहा है. ऐसे में काफी लोग कार्यालय में आ रहे हैं. लोगों की सहूलियत के लिए अब व्हाट्सएप ही पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें व्हाट्सऐप पर ही पास जारी किया जाएगा. इसके लिए एक एप्प भी जारी की जा रही जहा पर लोग आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने पहले लॉक डाउन किया और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में कई लोग शिमला जिला के अलग अलग हिस्सों में फंसे हैं और वे घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों को घर जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू पास बनाए जा रहे हैं. कर्फ्यू को लेकर जानकारी के लिए प्रशासन की ओर 1077 नम्बर भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: घर लौटने की जद्दोजहद! भूखे-प्यासे 5 दिन बाद दिल्ली से पैदल चंबा पहुंचे ये युवा