शिमला: त्योहारी सीजन में सब्जियों के साथ अब दलों के दाम बढ़ने के बाद लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है. प्याज के दामों में हालांकि थोड़ी कमी आई है. वहीं, हर रोज बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ अब कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.
12 नंवबर को जिला स्तर पर कांग्रेस सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने जा रही है और उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सभी जिला अध्यक्षों और पार्टी नेताओं को मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यापल को ज्ञापन भेजने के निर्देश दिए हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि मंहगाई हर रोज आसमान छू रही है. आम लोगों की पहुंच से दालें दूर हो गई है. जयराम सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. कोरोना के चलते पहले ही लोगों का रोजगार चला गया है, वहीं दूसरी ओर सरकार हर रोज मंहगाई की मार आम जनता पर मार रही है. आलू प्याज के बाद दालें मंहगी हो गई है और आम गरीब और मध्य वर्ग के परिवार जो कि सरकारी राशन डिपू से सस्ता राशन लेता था वहां पर भी दाम बढ़ा दिए गए हैं.
ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राठौर ने कहा कि मंहगाई के खिलाफ मंडी में बीते दिन धरना प्रदर्शन किया था और अब जिला स्तर पर 12 नवंबर को धरना किया जाएगा और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा, जिसमें त्योहारी सीजन में दालों, प्याज और अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ाए दामों को वापस लेने की मांग की जाएगी.