ETV Bharat / city

सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी - हिमाचल के कर्मचारियों के लिए एरियर

हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को अब जल्द ही एरियर का भुगतान किया जाएगा. अक्टूबर माह में वेतन के साथ एरियर का बिल अलग से (arrears payment himachal) बनेगा और यह सीधा कर्मचारियों के खाते हैं जाएगा. अक्टूबर महीना में कर्मचारियों को बैंक खाते में दो-दो मैसेज आएंगे. पहली मैसेज सेलेरी से जुड़ा हुआ होगा. जबकि दूसरा मैसेज संशोधित वेतनमान के एरियर (Pay scale arrears payment Himachal) की पहली किश्त का होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Pay scale arrears payment Himachal
Pay scale arrears payment Himachal
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:32 PM IST

शिमला: अक्टूबर महीने में दीपावली का पर्व आता है. इस पर्व में मां लक्ष्मी के पूजन का महत्व है. लक्ष्मी आगमन से भला कौन प्रसन्न नहीं होता. देवभूमि हिमाचल के कर्मचारियों के लिए अक्टूबर का महीना लक्ष्मी आगमन सरीखा रहेगा. उनके बैंक खाते में दो-दो मैसेज आएंगे. योर अकाउंट हैज बीन क्रेडिटिड विद सच एंड सच अमाउंट. तो अगले महीने हिमाचल के सरकारी कर्मियों के खाते में दो मैसेज आएंगे.

पहली तारीख को फोन पर आएंगे दो मैसेज: अक्टूबर की पहली तारीख को एक मैसेज सेलेरी से जुड़ा हुआ होगा. इसके साथ ही संभवत: पहले ही हफ्ते में किसी दिन एक अन्य मैसेज आएगा. वो मैसेज संशोधित वेतनमान के एरियर (Pay scale arrears payment Himachal) की पहली किश्त का होगा. सरकारी कर्मियों में सबसे अधिक खुशी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए होगी. उन्हें तय एरियर एकमुश्त मिल जाएगा. हिमाचल सरकार ने हाल ही में 17 सितंबर को एरियर भुगतान को लेकर अधिसूचना जारी की थी. इसमें राज्य के पात्र सरकारी कर्मचारियों को पचास हजार रुपए से लेकर साठ हजार रुपए तक की रकम मिलेगी.

सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन.
सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन.

CM ने स्वतंत्रता दिवस पर किया था ऐलान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एरियर के भुगतान के लिए 1000 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया था. कर्मचारियों को ये एरियर (Arrear to Himachal Employees) वर्ष 2016 से देय है. एरियर (Arrears payment Himachal) का संपूर्ण भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को कम से कम दस हजार करोड़ रुपए की जरूरत है. एरियर की प्रथम किश्त पर ही सरकार को 1200 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

एरियर और DA कर्मचारियों का हक, एहसान नहीं: एरियर को लेकर ग्रुप डी कर्मचारियों में तो खुशी है, लेकिन अन्य कर्मचारी इस किश्त को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तीन फीसदी डीए भी अभी देय है. सरकार को डीए के भुगतान के लिए भी सोचना चाहिए. कर्मचारियों का कहना है कि एरियर और डीए उनका हक है तथा इसका भुगतान कर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है. हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर का कहना है कि संगठन ने सरकार से कर्मचारियों के हित में कई मांगें मनवाई हैं.

उन्होंने कहा कि नए वेतनमान को लागू करने के अलावा अन्य वित्तीय मांगों को पूरा करवाया गया है. वहीं, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि एरियर के भुगतान से ये साबित हुआ है कि जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी है. वहीं, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों नारायण हिमराल, भरत कुमार और विनोद का कहना है कि ये सही है कि ग्रुप डी के कर्मचारियों को राहत मिली है, लेकिन सरकार को एरियर का भुगतान (Pay scale arrears payment HP) जल्द से जल्द करना चाहिए.

कर्ज लेकर हो रहा एरियर का भुगतान: उनका कहना है कि संपूर्ण भुगतान का प्रयास होना चाहिए था. वहीं, एक हफ्ता पहले एरियर की पहली किश्त की अधिसूचना जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कर्मचारियों (Himachal Employees arrear notification) की निराशा भी सामने आई थी. कर्मचारियों का कहना है कि एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए था. इसके अलावा कर्मचारियों का कहना था कि एरियर उनका हक है, कोई खैरात नहीं है. फिलहाल, सरकार की अपनी मजबूरियां हैं. खजाना खाली है और कर्ज लेकर एरियर का भुगतान करना पड़ रहा है.

2016 से मिलेगा बढ़ा हुआ एरियर: नोटिफिकेशन (Himachal Employees arrear notification) के मुताबिक ग्रुप A, B और C को 50,000 रुपये और ग्रुप D के कर्मचारियों को 60,000 रुपये का एरियर दिया जाएगा. हिमाचल सरकार ने इसी साल जनवरी में सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की थी. जिसका फायदा कर्मचारियों को जनवरी 2016 से मिलेगा. यानि कर्मचारियों को जनवरी 2016 से जनवरी 2022 से पहले तक का वित्तीय लाभ एरियर के रूप में मिलना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों की ऐश, अक्टूबर में आएगा इतना कैश

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

शिमला: अक्टूबर महीने में दीपावली का पर्व आता है. इस पर्व में मां लक्ष्मी के पूजन का महत्व है. लक्ष्मी आगमन से भला कौन प्रसन्न नहीं होता. देवभूमि हिमाचल के कर्मचारियों के लिए अक्टूबर का महीना लक्ष्मी आगमन सरीखा रहेगा. उनके बैंक खाते में दो-दो मैसेज आएंगे. योर अकाउंट हैज बीन क्रेडिटिड विद सच एंड सच अमाउंट. तो अगले महीने हिमाचल के सरकारी कर्मियों के खाते में दो मैसेज आएंगे.

पहली तारीख को फोन पर आएंगे दो मैसेज: अक्टूबर की पहली तारीख को एक मैसेज सेलेरी से जुड़ा हुआ होगा. इसके साथ ही संभवत: पहले ही हफ्ते में किसी दिन एक अन्य मैसेज आएगा. वो मैसेज संशोधित वेतनमान के एरियर (Pay scale arrears payment Himachal) की पहली किश्त का होगा. सरकारी कर्मियों में सबसे अधिक खुशी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए होगी. उन्हें तय एरियर एकमुश्त मिल जाएगा. हिमाचल सरकार ने हाल ही में 17 सितंबर को एरियर भुगतान को लेकर अधिसूचना जारी की थी. इसमें राज्य के पात्र सरकारी कर्मचारियों को पचास हजार रुपए से लेकर साठ हजार रुपए तक की रकम मिलेगी.

सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन.
सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन.

CM ने स्वतंत्रता दिवस पर किया था ऐलान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एरियर के भुगतान के लिए 1000 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया था. कर्मचारियों को ये एरियर (Arrear to Himachal Employees) वर्ष 2016 से देय है. एरियर (Arrears payment Himachal) का संपूर्ण भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को कम से कम दस हजार करोड़ रुपए की जरूरत है. एरियर की प्रथम किश्त पर ही सरकार को 1200 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

एरियर और DA कर्मचारियों का हक, एहसान नहीं: एरियर को लेकर ग्रुप डी कर्मचारियों में तो खुशी है, लेकिन अन्य कर्मचारी इस किश्त को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तीन फीसदी डीए भी अभी देय है. सरकार को डीए के भुगतान के लिए भी सोचना चाहिए. कर्मचारियों का कहना है कि एरियर और डीए उनका हक है तथा इसका भुगतान कर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है. हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर का कहना है कि संगठन ने सरकार से कर्मचारियों के हित में कई मांगें मनवाई हैं.

उन्होंने कहा कि नए वेतनमान को लागू करने के अलावा अन्य वित्तीय मांगों को पूरा करवाया गया है. वहीं, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि एरियर के भुगतान से ये साबित हुआ है कि जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी है. वहीं, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों नारायण हिमराल, भरत कुमार और विनोद का कहना है कि ये सही है कि ग्रुप डी के कर्मचारियों को राहत मिली है, लेकिन सरकार को एरियर का भुगतान (Pay scale arrears payment HP) जल्द से जल्द करना चाहिए.

कर्ज लेकर हो रहा एरियर का भुगतान: उनका कहना है कि संपूर्ण भुगतान का प्रयास होना चाहिए था. वहीं, एक हफ्ता पहले एरियर की पहली किश्त की अधिसूचना जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कर्मचारियों (Himachal Employees arrear notification) की निराशा भी सामने आई थी. कर्मचारियों का कहना है कि एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए था. इसके अलावा कर्मचारियों का कहना था कि एरियर उनका हक है, कोई खैरात नहीं है. फिलहाल, सरकार की अपनी मजबूरियां हैं. खजाना खाली है और कर्ज लेकर एरियर का भुगतान करना पड़ रहा है.

2016 से मिलेगा बढ़ा हुआ एरियर: नोटिफिकेशन (Himachal Employees arrear notification) के मुताबिक ग्रुप A, B और C को 50,000 रुपये और ग्रुप D के कर्मचारियों को 60,000 रुपये का एरियर दिया जाएगा. हिमाचल सरकार ने इसी साल जनवरी में सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की थी. जिसका फायदा कर्मचारियों को जनवरी 2016 से मिलेगा. यानि कर्मचारियों को जनवरी 2016 से जनवरी 2022 से पहले तक का वित्तीय लाभ एरियर के रूप में मिलना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों की ऐश, अक्टूबर में आएगा इतना कैश

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.