ETV Bharat / city

DDU अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, प्रबंधन ने शुरू की ये सुविधा - डीडीयू अस्पताल में कोरोना टेस्ट अब आसान

डीडीयू अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोबाइल पर टेस्ट कराने का समय बताया जाएगा. टेस्ट करवाने के इच्छुक व्यक्ति को अस्पताल की तरफ से जारी मोबाइल नंबर पर अपना नाम पता आधार नंबर और उम्र का ब्योरा मैसेज के जरिए भेजना होगा.

डीडीयू अस्पताल शिमला
डीडीयू अस्पताल शिमला
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:55 AM IST

शिमला: डीडीयू अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोबाइल पर टेस्ट कराने का समय बताया जाएगा. तय समय पर अब मरीज आकर टेस्ट करवा सकेंगे. इससे जहां मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं अस्पताल में भी भीड़ नहीं लगेगी.

कोरोना टेस्ट के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार

टेस्ट करवाने के इच्छुक व्यक्ति को अस्पताल की तरफ से जारी मोबाइल नंबर पर अपना नाम, पता, आधार नंबर और उम्र का ब्योरा मैसेज के जरिए भेजना होगा. इसके बाद डीडीयू अस्पताल के कर्मचारी डाटा फीड करके अगले दिन होने वाले टेस्ट की जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर भेज देंगे.

वीडियो

इस नंबर पर कॉल करके करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीडीयू अस्पताल में हाल ही में यह सुविधा शुरू की गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से अस्पताल में उतनी भीड़ नहीं लगेगी. कई बार संक्रिमत के संपर्क में आने बाद लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हो जा रही है. ऐसे में इस सुविधा के शुरू होने से काफी फायदा होगा. जांच करवाने के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 80 910 39407 और 80910 43307 कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

डीडीयू के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि त्योहारी सीजन की वजह से शिमला शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

शिमला: डीडीयू अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोबाइल पर टेस्ट कराने का समय बताया जाएगा. तय समय पर अब मरीज आकर टेस्ट करवा सकेंगे. इससे जहां मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं अस्पताल में भी भीड़ नहीं लगेगी.

कोरोना टेस्ट के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार

टेस्ट करवाने के इच्छुक व्यक्ति को अस्पताल की तरफ से जारी मोबाइल नंबर पर अपना नाम, पता, आधार नंबर और उम्र का ब्योरा मैसेज के जरिए भेजना होगा. इसके बाद डीडीयू अस्पताल के कर्मचारी डाटा फीड करके अगले दिन होने वाले टेस्ट की जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर भेज देंगे.

वीडियो

इस नंबर पर कॉल करके करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीडीयू अस्पताल में हाल ही में यह सुविधा शुरू की गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से अस्पताल में उतनी भीड़ नहीं लगेगी. कई बार संक्रिमत के संपर्क में आने बाद लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हो जा रही है. ऐसे में इस सुविधा के शुरू होने से काफी फायदा होगा. जांच करवाने के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 80 910 39407 और 80910 43307 कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

डीडीयू के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि त्योहारी सीजन की वजह से शिमला शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.