पांवटा साहिब: नगर परिषद के वार्ड नंबर-13 पहुंचने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अवगत कराया. लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन मिला.
वार्ड नंबर 13 में पार्क का किया जाएगा निर्माण
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मौके पर सभी लोगों को आश्वासन दिया कि यहां पर पार्क का निर्माण जल्द किया जाएगा. इसके अलावा गंदगी की समस्या व सड़कों को लेकर भी नया मॉडल तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में वार्ड नंबर 13 का चौमुखी विकास हो सके.
लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 13 में गंदगी सबसे बड़ी समस्या है. यहां बहुत से ऐसी सुविधाएं हैं, जो आज तक नहीं मिल सकी है. ऐसे में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना नियमों का पालन करके ही हम इस महामारी से बच सकते हैं: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय