ETV Bharat / city

आने वाले 6 दिन तक हिमाचल में परेशान करेगा मानसून, भारी बारिश को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी - Himachal Weather Update

हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आने वाले 5 से 6 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में सोलन, सिरमौर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert issued in many districts of Himachal) जारी किया गया है.

Orange alert issued in many districts of Himachal
हिमाचल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी.
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 7:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही कई जिलों में भारी तबाही देखने को मिली है. आने वाले दिनों में भी मानसून (Himachal Weather Update) शांत बैठने वाला नहीं है. मंगलवार रात से शिमला सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई, जिससे शिमला और मंडी में जिले भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को भी सुबह के समय बारिश का दौर जारी रहा और दोहपर बाद हालांकि मौसम साफ हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने आने वाले 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में मंडी, शिमला, बिलासपुर और कांगड़ा जिले में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से शिमला, कुल्लू समेत कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने किन्नौर, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Orange alert issued in many districts of Himachal) किया है.

हिमाचल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट. (वीडियो)

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सोलन, सिरमौर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. सरकार और प्रशासन की ओर से भी आम लोगों समेत पर्यटकों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की भी हिदायत दी गई है. इसके अलावा आवश्यक न होने की स्थिति में भी सफर न करने के लिए कहा गया है.

Heavy Rain in shimla
शिमला में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

बता दें कि मानसून ने प्रदेश में 29 जून को दस्तक दी है. बीते 3 दिनों में ही प्रदेश में करीब 22 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में सरकार ने भी सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने की भी बात सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

Heavy Rain in shimla
शिमला में भारी बारिश.

ये भी पढ़ें: सीएम का सभी जिलों के डीसी व एसपी को निर्देश, आपदा के दौरान जल्द शुरू होने चाहिए बचाव कार्य

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, एक महिला का शव मिला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही कई जिलों में भारी तबाही देखने को मिली है. आने वाले दिनों में भी मानसून (Himachal Weather Update) शांत बैठने वाला नहीं है. मंगलवार रात से शिमला सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई, जिससे शिमला और मंडी में जिले भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को भी सुबह के समय बारिश का दौर जारी रहा और दोहपर बाद हालांकि मौसम साफ हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने आने वाले 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में मंडी, शिमला, बिलासपुर और कांगड़ा जिले में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से शिमला, कुल्लू समेत कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने किन्नौर, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Orange alert issued in many districts of Himachal) किया है.

हिमाचल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट. (वीडियो)

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सोलन, सिरमौर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. सरकार और प्रशासन की ओर से भी आम लोगों समेत पर्यटकों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की भी हिदायत दी गई है. इसके अलावा आवश्यक न होने की स्थिति में भी सफर न करने के लिए कहा गया है.

Heavy Rain in shimla
शिमला में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

बता दें कि मानसून ने प्रदेश में 29 जून को दस्तक दी है. बीते 3 दिनों में ही प्रदेश में करीब 22 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में सरकार ने भी सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने की भी बात सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

Heavy Rain in shimla
शिमला में भारी बारिश.

ये भी पढ़ें: सीएम का सभी जिलों के डीसी व एसपी को निर्देश, आपदा के दौरान जल्द शुरू होने चाहिए बचाव कार्य

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, एक महिला का शव मिला

Last Updated : Jul 6, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.