शिमला: ओल्ड पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारी महासंघ लगातार आंदोलनरत है. महासंघ के कर्मचारी शिमला सहित चारों संसदीय क्षेत्रों में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. वहीं, अब महासंघ ने 'एनपीएस पर चोट ओपीएस को वोट अभियान' शुरू कर दिया है. वीरवार को शिमला महासंघ द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई. अब कर्मचारी ओल्ड पेंशन की बहाली (OPS demand in Himachal) को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और हर ब्लॉक स्तर पर ये अभियान चलेगा.
एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि 2015 से महासंघ ओल्ड पेंशन बहाल करवाने की लड़ाई लड़ रहा है. केंद्र सरकार के समक्ष भी ये मामला उठाया गया और विधानसभा का घेराव भी किया गया. मुख्यमंत्री के साथ भी बैठकें हुई हैं, लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन तक नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि (NPS employees in Himachal) पेंशन की बहाली के लिए वह 13 अगस्त से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और वीरवार को इस अनशन का 34 वां दिन है. इसके अलावा कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी में भी कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं.
वहीं, अब 'एनपीएस पर चोट ओपीएस को वोट अभियान' शुरू किया गया है. जिसके तहत आम जनता के बीच जाएंगे और जनता से उसी को वोट देने की अपील की जाएगी जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा. उन्होंने कहा कि यदि ये सरकार ओल्ड पेंशन बहाल नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रदेश में एक लाख 20 हजार एनपीएस कर्मी हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मिशन रिपीट की बात कही जा रही है लेकिन ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो मिशन रिपीट का सपना साकार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Decisions: हिमाचल में SMC टीचर्स को साल में 10 छुट्टियों की मंजूरी