शिमला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रिज मैदान पर सरकार के होने वाले जश्न पर सवाल खड़े किए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रिज मैदान पर बने टैंक में पहले ही दरारें आ चुकी है लेकिन सरकार खतरे को दरकिनार कर यहां जश्न मना रही है. रिज मैदान पर खतरे को देखते हुए कहीं और आयोजन करना चाहिए था.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रिज के नीचे बने टैंक से शिमला शहर को पानी की सप्लाई होती है. कार्यक्रम के दौरान रिज पर अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर पर्यटन कारोबार भी प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस समय हजारों की तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं लेकिन सरकार ने जगह-जगह पुलिस की फौज खड़ी कर दी है. रिज मैदान पर पर्यटक घूम भी नहीं पा रहे हैं. कार्यक्रम के चार दिन पहले से ही रिज पर कुर्सियां और बैरिगेट्स लगा दिए गए हैं. शिमला में 23 से 31 दिसंबर तक सैलानियों की आमद अधिक होती है. इसी दौरान समारोह होने से स्थानीय कारोबारी भी मायूस हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को पर्यटन कारोबार को ध्यान में रखना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. रिज की सुरक्षा और पर्यटन कारोबार की परवाह किए बिना प्रदेश सरकार रिज पर जश्न मना रही है. बता दें विशेषज्ञों ने रिज पर बने टैंक की दरारें बढ़ने को लेकर आगाह किया है और समय रहते इन दरारों को भरने को कहा है. नगर निगम भी इसको लेकर जल्द ही टेंडर जारी करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: सरकार के जश्न पर बरसे पीसीसी चीफ, कहा- जनता से किए एक भी वादे नहीं हुए पूरे