शिमलाः कांगड़ा में खनन माफिया पर नकेल कसने पर एक नेता द्वारा पुलिस अफसर को धमकाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसे शर्मनाक करार दिया और सरकार पर खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर ही खनन माफिया दनदना रहा है.
सरकार ने अफसरों के बांध रखें है हाथ
बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. सरकारी शह पर माफिया दनदना रहा है. उन्होंने आरोप लगाया की सरकार ने अफसरों के हाथ बांध रखे हैं. काफी जिलों के अफसरों ने कुर्सी के लिए परिस्थितियों से समझौता कर रखा हैं और लूट की छूट दे रखी है.
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक नेता ने अफसर को फोन कर दवाब बनाया. आरोप है कि इस दौरान अफसर के साथ बदतमीजी भी की गई है. पुलिस अफसर ने जब राजनेता को खनन माफिया का संरक्षण करने से मना किया तो दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई. मामला अब पुलिस के आला अफसरों के बाद अब सरकार के बीच पहुंच चुका है. वहीं, पुलिस अफसर ने सरकार को अपना ट्रांसफर कांगड़ा जिले से कहीं और करने के लिए निवेदन कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा