शिमलाः जिला के डीडीयू अस्पताल में आम लोगों के लिए ओपीडी शुरू हो गई है. अब डीडीयू अस्पताल को कोविड फ्री अस्पताल बन गया है. शुक्रवार को डीडीयू अस्पताल में 114 ओपीडी हुई. अस्पताल में सुबह से ही मरीजों ने आना शुरू कर दिया था.
अस्पताल में एक कर्मचारी की ड्यूटी थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइजर के लिए लगाई गई थी. कर्मचारी की ओर से यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मरीजों को पर्ची काउंटर पर भेजा जा रहा था.
अस्पताल में ओपीडी शुरू
अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से जहां आईजीएमसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी, वहीं आसपास के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए काफी परेशानी आ रही थी. छोटी से छोटी बीमारी के लिए या तो आईजीएमसी जाना पड़ रहा था या फिर निजी क्लीनिक .
114 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
एमएस डीडीयू रमेश चौहान ने बताया कि कोरोना की वजह से 24 मार्च 2020 से सभी ओपीडी बंद थी, लेकिन अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. शुक्रवार को यहां 114 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई. अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.
डीडीयू अस्पताल में ओपीडी खुलने से राहत
शुक्रवार को मेडिसिन वार्ड की सबसे ज्यादा ओपीडी हुई. मेडिसिन वार्ड में 32 ओपीडी हुई. ऑर्थो में 28, गायनी मे 2, डेंटल में 2, ईएनटी में 8, सर्जिकल में 9, इमरजेंसी के 2 और जनरल ओपीडी 19 रही. डीडीयू अस्पताल खुलने से शिमला के लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि यहां पर जिलाभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. कोरोना काल से पहले यहां पर रोजाना 1000 से ज्यादा ओपीडी होती थी. मेडिसिन, गायनी, ऑर्थो और पेडियाट्रिक्स में यहां पर काफी भीड़ होती थी.
ये भी पढ़ेंः जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता