शिमलाः हिमाचल में कोरोना लगातार मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आईजीएमसी में कोरोना से फिर एक महिला की मौत हो गई है. 75 वर्षीय महिला रिकांगपिओ की रहने वाली थी और 8 अक्टूबर को महिला को आईजीएमसी के आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया था.
आज महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है. महिला कोरोना के साथ हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित थी. उधर, प्रदेश में अब तक कोरोना से 236 लोगों की मौत हो चुकी है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,864 पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 2,866 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 13740 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 15 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना ईलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
हिमाचल के विभिन्न जिलों से आज 1421 संदिगधों के सैंपल लिए गए हैं. प्रदेश में स्वास्थ विभाग के शुक्रवार शाम पांच बजे तक के बुलेटिन के अनुसार 64 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 911 की रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 446 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि हैं. प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 3,18,279 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 300949 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत, सीएम मंडी ने की पुष्टि
ये भी पढ़ें- इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब के डॉ. नीरज का बजा डंका, 30 लाख की परियोजना राशि से सम्मानित