शिमला: हिमाचल के जिले सिरमौर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इस नए मामले के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है. इससे पहले मंगलवार को 7 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक 40 मामले सामने आएं हैं.
गुरुवार को सामने आया कोरोना पॉजिटिव सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. बताया जा रहा है कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के मरकज में समारोह में हिस्सा लेकर लौटा था. मंगलवार को सिरमौर से 34 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शख्स को बद्दी अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं, बुधवार को सोलन जिले के कोविड-19 अस्पताल काठा में भर्ती सभी 11 मरीज निगेटिव पाए गए हैं. इनमें से आठ संक्रमित ऊना के थे. दो निजी अस्पताल के कर्मचारी, एक अन्य सिरमौर जिले से हैं. इनमें से दिल्ली मरकज से लौटे ऊना जिला के पांच लोगों क् लगातार तीन सैंपल निगेटिव आए हैं, जबकि एक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, सिरमौर जिला के जमात से लौटे शख्स की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हिमाचल में अब तक 3700 लोगों की कोविड-19 को लेकर जांच की गई. प्रदेश में अब तक 8301 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया. 5496 लोग 28 दिनों की निगरानी अवधि को पूरी कर ली है. प्रदेश में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. बुधवार को 349 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 151 का परिणाम आने अभी बाकी है.