शिमलाः कोरोना वायरस के मामलों में देश और दुनिया के बाद प्रदेश में भी बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को राजधानी शिमला के उपनगर पंथाघाटी से एक कोरोना पॉजटिव का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से प्रदेश आया था और ढली में संस्थागत क्वारंटाइन था.
बुधवार को आइजीएमसी में व्यक्ति के सैंपल की जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि शिमला में कोरोना वायरस के अब 37 मामले हैं. इनमे से 18 एक्टिव है जबकि 16 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं दो मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 321 एक्टिव मरीज हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. डीसी शिमला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी कारण के घरों से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें.
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 4,56,183 हो गया है.
इनमें से 1,83,022 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 2,58,685 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 10,495 लोग शामिल हैं. देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 56.71 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.17 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को मिला ई-पंचायत-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार, CM जयराम ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- हिमाचल के पूर्व सचिव पी मित्रा से जुड़े मामले में HC ने खारिज की ये याचिका, जानें क्या है पूरा मामला