ETV Bharat / city

NH-5 पर खाई में गिरी कार, बेटे की मौत, पिता की हालात नाजुक - आईजीएमसी

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के रौनी में एक कार सड़क से 150 मीटर नीचे लुढ़क गई, हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 2:37 PM IST

शिमला: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के रौनी में एक कार सड़क से 150 मीटर नीचे लुढ़क गई, हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है.

one men died due to  road accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

ये भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुआ 'लुप्तप्राय' बर्फानी तेंदुआ, ब्राउन बियर ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र कार में सवार होकर शिमला से किन्नौर जा रहे थे, तभी रौनी में अनियंत्रित होकर कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पिता की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अविनाश कुमार निवासी सांगला के किलवा गांव के रुप में हुई है.

शिमला: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के रौनी में एक कार सड़क से 150 मीटर नीचे लुढ़क गई, हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है.

one men died due to  road accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

ये भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुआ 'लुप्तप्राय' बर्फानी तेंदुआ, ब्राउन बियर ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र कार में सवार होकर शिमला से किन्नौर जा रहे थे, तभी रौनी में अनियंत्रित होकर कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पिता की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अविनाश कुमार निवासी सांगला के किलवा गांव के रुप में हुई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के रौनी में आज सुबह के समय एक सडक़ हादसा हो गया। ये हादसा उस समय हुआ जब शिमला से किन्नौर जा रही एक गाड़ी नम्बर HP 25A 2155 रौनी में सड़क से नीचे करीब 150 मीटर जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जो सांगला के  किलवा गांव के रहने वाले है।जिनका नाम राजेश कुमार पुत्र इंद्रपुर ओर दूसरा राजेश का पुत्र अविनाश कुमार है।बाप ओर बेटे को इस हादसे में गम्भीर चोटे आईं हालांकि जिन्हें स्थानीय लोगों ने जल्द ही सड़क तक पहुंचाया। ये गाड़ी दोनो की नाजुक हालत को देखते उन्हें ठेयोग से प्रथमिकता उपचार के बाद शिमला igmc रैफर कर दिया। हालांकि शिमला जाते समय एक कि रास्ते में ही मौत हो गई।मृतक का नाम अविनाश कुमार था हालांकि उसके पिता यानी राजेश कुमार की हालत भी अभी नाजुक बनी हुई है। मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है कि ये सड़क हादसा किन कारणों से हुआ। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.