शिमला: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के रौनी में एक कार सड़क से 150 मीटर नीचे लुढ़क गई, हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है.
ये भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुआ 'लुप्तप्राय' बर्फानी तेंदुआ, ब्राउन बियर ने भी दर्ज कराई उपस्थिति
मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र कार में सवार होकर शिमला से किन्नौर जा रहे थे, तभी रौनी में अनियंत्रित होकर कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पिता की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अविनाश कुमार निवासी सांगला के किलवा गांव के रुप में हुई है.