ETV Bharat / city

शिमला में धोखाधड़ी! पैकेज देने के नाम पर पर्यटक से 1 लाख 40 हजार रुपए की ठगी - DSP Head Quarter Kamal Verma

मोहाली से शिमला घूमने आए पर्यटक ठगी का शिकार हुए हैं. आराेप है कि क्लब- 21 में पैकेज देने के नाम पर उनसे 1 लाख 40 हजार ठग लिए गए. ईमेल के माध्यम से उन्होंने सदर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा (DSP Head Quarter Kamal Verma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

cheated from the tourist
शिमला में पर्यटक को पैकेज देने के नाम पर ठगी.
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:21 PM IST

शिमला: राजधानी घूमने आ रहे पर्यटक आए दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में शिमला सदर थाना में इसी तरह की एक शिकायत माेहाली के रहने वाले पर्यटकाें ने की है. आराेप है कि क्लब-21 में पैकेज देने के नाम पर उन्हें गुमराह किया गया और 1 लाख 40 हजार ठग लिए. ईमेल के माध्यम से उन्होंने अपनी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. सदर पुलिस ने पर्यटकाें को शिमला बुलाकर पूछताछ की है.

पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मोहाली सेक्टर-78 की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 27 अगस्त 2021 को अपने पति अंकित लाल के साथ शिमला घूमने आई थी. अगले दिन यानी 28 अगस्त को वह मालरोड पर घूमने के लिए पति के साथ पहुंची. यहां पर काफी भीड़ थी और कुछ लोग टूरिस्टों को विभिन्न तरह के पैकेज के बारे में बता रहे थे. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह मालरोड पर घूम रहे थे तो उन्हें वहां पर अमरीश और नीतीश नाम के दो लाेग मिले, उन्होंने कहा कि वह लोगों को लक्की कूपन दे रहे हैं, अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं तो जो भी उपहार आएगा उन्हें वह इनाम मिलेगा. ऐसे में उन्होंने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला जिसके बाद वे उन्हें होटल ब्रिज व्यू प्रीमियम ले गए.

महिला ने बताया कि एक मॉल स्थित निजी होटल पहुंचने पर उनका परिचय अरुण चौधरी, दीपा शर्मा, निष्ठा कुमारी और रजनीकांत से हुआ. दीपा शर्मा ने उन्हें क्लब-21 पैकेज से परिचित करवाया और बाद में अन्य लोग पैकेज के बारे में और जानकारी देने आ गए. महिला का कहना है कि आराेपियाें ने कहा कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है तो इसके लिए उन्हें 1 लाख 40 हजार देने होंगे. ऐसे में उन्हाेंने भी ये पैसे दे दिए.

महिला का कहना है कि जब उन्हाेंने इस संबंध में किसी से जानकारी ली ताे पता लगा कि उनके साथ धाेखा हुआ है. वहीं, इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा (DSP Head Quarter Kamal Verma) ने बताया कि महिला की इमेल से शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

शिमला: राजधानी घूमने आ रहे पर्यटक आए दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में शिमला सदर थाना में इसी तरह की एक शिकायत माेहाली के रहने वाले पर्यटकाें ने की है. आराेप है कि क्लब-21 में पैकेज देने के नाम पर उन्हें गुमराह किया गया और 1 लाख 40 हजार ठग लिए. ईमेल के माध्यम से उन्होंने अपनी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. सदर पुलिस ने पर्यटकाें को शिमला बुलाकर पूछताछ की है.

पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मोहाली सेक्टर-78 की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 27 अगस्त 2021 को अपने पति अंकित लाल के साथ शिमला घूमने आई थी. अगले दिन यानी 28 अगस्त को वह मालरोड पर घूमने के लिए पति के साथ पहुंची. यहां पर काफी भीड़ थी और कुछ लोग टूरिस्टों को विभिन्न तरह के पैकेज के बारे में बता रहे थे. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह मालरोड पर घूम रहे थे तो उन्हें वहां पर अमरीश और नीतीश नाम के दो लाेग मिले, उन्होंने कहा कि वह लोगों को लक्की कूपन दे रहे हैं, अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं तो जो भी उपहार आएगा उन्हें वह इनाम मिलेगा. ऐसे में उन्होंने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला जिसके बाद वे उन्हें होटल ब्रिज व्यू प्रीमियम ले गए.

महिला ने बताया कि एक मॉल स्थित निजी होटल पहुंचने पर उनका परिचय अरुण चौधरी, दीपा शर्मा, निष्ठा कुमारी और रजनीकांत से हुआ. दीपा शर्मा ने उन्हें क्लब-21 पैकेज से परिचित करवाया और बाद में अन्य लोग पैकेज के बारे में और जानकारी देने आ गए. महिला का कहना है कि आराेपियाें ने कहा कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है तो इसके लिए उन्हें 1 लाख 40 हजार देने होंगे. ऐसे में उन्हाेंने भी ये पैसे दे दिए.

महिला का कहना है कि जब उन्हाेंने इस संबंध में किसी से जानकारी ली ताे पता लगा कि उनके साथ धाेखा हुआ है. वहीं, इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा (DSP Head Quarter Kamal Verma) ने बताया कि महिला की इमेल से शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पराला और भट्टाकुफर फल मंडी से 3 करोड़ रुपए का सेब लेकर दो खरीदार फरार, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर के अंदर का नजारा देखकर फटी रह गई नौकर की आंखें, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.