शिमला : हिमाचल में साल 2030 तक दो लाख हेक्टेयर वन भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे. सरकार ने प्रदेश के 30 प्रतिशत भाग को वनों के अधीन लाने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल 9 हजार हेक्टेयर भूमि पर 70 हजार पौधे रोपे गए थे. इस साल 12 हजार हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ से ज्यादा पौधे रोपने पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है.
प्रधान अरण्यपाल डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस साल बजट भाषण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 12 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. हिमाचल ने 2030 तक प्रदेश के 66 फीसदी वन क्षेत्र के 27.7 फीसदी फॉरेस्ट कवर एरिया को बढ़ाकर 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है.
डॉ. अजय कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि सस्टेनेबल गोल के तहत 2030 तक फॉरेस्ट कवर को बढ़ाकर 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है, ऐसे में अगले 10 वर्षों तक लगातार 9 हजार हेक्टेयर के बजाय 12 से 14 हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपने पड़ेंगे तभी इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बता दे कि प्रदेश में 2030 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. ये बात सीएम ने अपने बजट भाषण में कही थी.
ये भी पढ़ें : हजारों छात्रों को मिला सुनहरा मौका, प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई डीएलएड की आवेदन तिथि