ठियोग: पंचायत चुनाव के दौरान अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ गई है. अधिकारियों की लापरवाही का मामला ठियोग उपमंडल के जैस पंचायत में देखने को मिला है. यहां पर चुनावी डयूटी में लगाए गए अधिकारियों ने मत पत्रों पर मतदाताओं के नाम लिख डाले. इस बात को लेकर पंचायत के लोगों ने खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है.
चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही
मतदाताओं का आरोप है कि चुनावी डयूटी पर तैनात अधिकारियों द्वारा उन्हें सौपे गए मत पत्रों पर वोटरों के नाम अंकित कर उनके साथ धोखा किया गया है. यह बात उस समय सामने आई जब मत पत्रों की गिनती के समय मतगणना केंद्र में उपस्थित प्रत्याशियों के नुमान्दों ने मतपत्रों पर वोटरों के नाम लिखे देखे. लोगों का आरोप है कि उनके नाम अंकित हुए मतपत्रों के सबके सामने आ जाने के कारण वोटों की गोपनीयता खत्म की गई है. जिसका असर उनके सामाजिक और व्यवहारिक जीवन पर पड़ेगा.
चुनाव आयोग भेजा गया मामला
वहीं, मामले को लेकर ठियोग के विकास खंड अधिकारी जगदीप कंवर का कहना है कि लोगों की शिकायत के बाद मामला चुनाव आयोग को भेजा गया है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी