शिमला: भारत सरकार द्वारा चलाये गए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने सेंट जोसफ महाविद्यालय देवगिरि केरल के साथ एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम में संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सी.बी मेहता ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और स्वयंसेवियों को बधाई दी वहीं, भविष्य में भी इसी तरह ऑनलाइन माध्यम से ऐसे सांस्कृतिक कार्य करने की सलाह दी.
कार्यक्रम में संजौली महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक, हिमाचली संगीत, नृत्य और हिमाचल के बारे में ऑनलाइन प्रेजेंटेशन का प्रदर्शन किया. सिर्फ यही नहीं बल्कि संजौली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने केरल का लोक नृत्य मोहिनियत्तम को प्रस्तुत कर सभी प्रतिभागियों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा एन.एस.एस सवयंसेवियों ने भाग लिया. इस दौरान सेंट जोसफ कॉलेज देवगिरि के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास नाथन और संजौली महाविधायल के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा भी मौजूद रहीं.
संजौली के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मेहता ने खुशी जताई और मिशन ज्ञानोदय के लिए एनएसएस स्वयंसेवियों का हौंसला भी बढ़ाया, साथ ही स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं भी दीं. संजौली एनएसएस इकाई के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी शर्मा और डॉ. विकास नाथन ने भी स्वयंसेवियों की इस पहल का स्वागत किया है और कहा है कि हम कदम-कदम पर एनएसएस स्वयंसेवियो का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
सूर्य अंधकार का विनाश कर अपने उज्जवल प्रकाश से समस्त संसार को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार मिशन ज्ञानोदय एनएसएस एवं एडीसी शिमला की एक सकारात्मक पहल है. इसके अंतर्गत अज्ञानता एवं परिहारता के अंधकार के विनाश के लिए विभिन्न विषयों पर लिखी गई एक हजार से अधिक पुस्तकों को पुस्तकालयों के माध्यम से आमजन एवं विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा. एडीसी शिमला किरण बड़ाना ने एनएसएस संजौली इकाई की इस सकारात्मक पहल की सराहना की है और इस पहल में अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: टूटीकंडी में कभी भी गिर सकता है डंगा, भवन मालिक की गलती और नगर निगम की लापरवाही पड़ सकती है भारी!