ETV Bharat / city

Elections in four panchayat of Kullu: कुल्लू की चार पंचायतों में 30 जनवरी को होगा मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू - कुल्लू पंचायत चुनाव की मतदान तारीख

विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन व नम्होग तथा विकास खण्ड नग्गर की ग्राम पंचायत कर्जां एवं सोयल में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. वहीं, इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसके (Elections in four panchayats of Kullu) अनुसार इन पंचायतों में 30 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.

Panchayat elections in Kullu
कुल्लू में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:49 PM IST

शिमला: विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन व नम्होग (Gram Panchayat Jaban kullu) तथा विकास खण्ड नग्गर की ग्राम पंचायत (Gram Panchayat Namhog Kullu) कर्जां एवं सोयल में (Gram Panchayat Karjan Kullu) आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. प्रदेश के जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन व नम्होग तथा विकास खण्ड नग्गर की ग्राम पंचायत कर्जां एवं सोयल (Elections in four panchayats of Kullu) में सामान्य निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार इन पंचायतों में 30 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 11, 12 व 15 जनवरी को (Kullu Panchayat election Notification) नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 17 जनवरी को सम्बन्धित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबह (Panchayat election date in Kullu) 10 बजे से करेंगे. इच्छुक प्रत्याशी 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं.

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के तुरंत पश्चात सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के मुख्यालय (Panchayat election result date Kullu) में मतगणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इन पंचायतों के किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो, तो वह 6 जनवरी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)-एवं-उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र 2 रुपये का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Birthday of devta Sahib Chatarkhand: देवता साहिब छतर खंड के जन्म दिवस पर आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

शिमला: विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन व नम्होग (Gram Panchayat Jaban kullu) तथा विकास खण्ड नग्गर की ग्राम पंचायत (Gram Panchayat Namhog Kullu) कर्जां एवं सोयल में (Gram Panchayat Karjan Kullu) आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. प्रदेश के जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन व नम्होग तथा विकास खण्ड नग्गर की ग्राम पंचायत कर्जां एवं सोयल (Elections in four panchayats of Kullu) में सामान्य निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार इन पंचायतों में 30 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 11, 12 व 15 जनवरी को (Kullu Panchayat election Notification) नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 17 जनवरी को सम्बन्धित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबह (Panchayat election date in Kullu) 10 बजे से करेंगे. इच्छुक प्रत्याशी 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं.

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के तुरंत पश्चात सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के मुख्यालय (Panchayat election result date Kullu) में मतगणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इन पंचायतों के किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो, तो वह 6 जनवरी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)-एवं-उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र 2 रुपये का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Birthday of devta Sahib Chatarkhand: देवता साहिब छतर खंड के जन्म दिवस पर आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.