शिमलाः महाशिवरात्रि के अवसर पर सामाजिक संस्था नोफल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने शहर की जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को 15 सिलाई मशीनें बांटी.
शुक्रवार को राजधानी के डीडीयू अस्पताल में सोसायटी की तरफ से सिलाई मशीनों को बांटा गया.सोसायटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह व सदस्य विजय सिंह वैद्य और अंकिता इस अवसर पर मौजूद रहे. वहीं, मशीन लेने आई खुशुब ने कहा कि मशीनों की सहायता से हमें काफी सहायता मिलेगी और हमारे घर का खर्चा चलाने में भी सहायता मिलेगी.
गुरमीत सिंह ने बताया कि ऐसी गरीब महिलाओं को जीवनयापन के लिए सिलाई मशीनें दी गई हैं, जो कि कपड़ें सिलना जानती हैं, लेकिन पैसों के अभाव से वे सिलाई मशीनें नहीं खरीद पा रही थी.
गुरमीत सिंह ने बताया कि आने वाले समय में वे शिक्षा के विकास के लिये 18 कम्प्यूटर दान करेंगे. जिसमें पांच कम्प्यूटर पोर्टमोर स्कूल को अप्रेल महीने में दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सोसायटी ने दीनदयाल अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के लिए रोजाना लंगर लगाया जाता है.
ये भी पढ़ेः राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सर्विस से नहीं मिल रहा राशन, उपभोक्ता परेशान