ETV Bharat / city

किन्नौर फॉरेस्ट डिपो में नहीं है लकड़ी, सर्दी में ठिठुर रहे लोग

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:31 PM IST

किन्नौर में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है और लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से घरो में आग जलाना मुश्किल हो रहा है. विभाग की लापरवाही से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लकड़ियां न होने के कारण ठंड में रहने को मजबूर है.

No wood in forest depot in Kinnaur
No wood in forest depot in Kinnaur

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई है लेकिन अब तक कई विभाग सर्दियों के बाद भी सतर्क नहीं हुए है. वन विभाग के डिप्पो में अब तक लकड़ी की व्यवस्था नहीं है.

बता दें कि बर्फबारी से किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है और लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से घरो में आग जलाना मुश्किल हो रहा है. विभाग की लापरवाही से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लकड़ियां न होने के कारण ठंड में रहने को मजबूर है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि इस बार सर्दियों की दूसरी बर्फभारी के बाद भी डिपो में लकड़ियां नहीं होने से लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. लोगों ने डिप्पो व विभाग के संज्ञान में यह बात लाई है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी से लोग परेशान, छोटे वाहनों के लिए खुला जलोड़ी दर्रा

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई है लेकिन अब तक कई विभाग सर्दियों के बाद भी सतर्क नहीं हुए है. वन विभाग के डिप्पो में अब तक लकड़ी की व्यवस्था नहीं है.

बता दें कि बर्फबारी से किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है और लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से घरो में आग जलाना मुश्किल हो रहा है. विभाग की लापरवाही से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लकड़ियां न होने के कारण ठंड में रहने को मजबूर है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि इस बार सर्दियों की दूसरी बर्फभारी के बाद भी डिपो में लकड़ियां नहीं होने से लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. लोगों ने डिप्पो व विभाग के संज्ञान में यह बात लाई है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी से लोग परेशान, छोटे वाहनों के लिए खुला जलोड़ी दर्रा

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किंन्नौर फारेस्ट डिप्पो में लकड़ी नही,लोगो की कैसी कटेगी सर्दी,लोग हुए नाराज़ कहा सर्दियों में ठिठुर रहे लोग,डिप्पो में नही कोई व्यवस्था।

जनजातीय जिला किंन्नौर में सर्दियों की दूसरी बर्फभारी हुई है लेकिन अब तक कई विभाग सर्दियों के बाद भी सतर्क नही हुए है जिसमे से वन विभाग भी एक है बताते चले कि किंन्नौर वन विभाग के डिप्पो में अब तक लकड़ी की व्यवस्था नही है।




Body:ऐसे में स्थानीय लोग वन विभाग से नाराज़ है और विभाग पर आरोप झड़े कि इस बार सर्दियों की दूसरी बर्फभारी के बाद भी डिप्पो में लकड़ियां नही होने से लोगो को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा है और बार बार डिप्पो व विभाग के संज्ञान में यह बात लाने के बाद भी विभाग सुध नही ले रहा है।




Conclusion:बर्फभारी से किंन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है और लकड़ी की व्यवस्था नही होने से घरो में आग जलाना मुश्किल हो रहा है जिससे अब लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में प्रदेश के वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी स्वयम किंन्नौर के होने के बावजूद भी उनके अपने जिला में ठंड के समय भी लकडियो की व्यवस्था नही है।



बाईट----तेजस्वी प्रकाश नेगी----रुशकुलनग किन्नौर निवासी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.