ETV Bharat / city

सीएम की पीठ पर नड्डा का हाथः बोले, मैं और अनुराग दिल्ली में जयराम ठाकुर के वकील

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ पर अभय का हाथ रखा है. नड्डा ने अपने संबोधन में एक पंक्ति कही, जसके गहरे राजनीतिक निहितार्थ हैं. नड्डा ने कहा- दिल्ली में मैं और अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वकील बनकर खड़े रहते हैं. इस बात से ये तो तय है कि चुनावी साल में हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है.

leadership in Himachal Pradesh
शिमला में नड्डा का स्वागत करते हुए सीएम समेत बीजेपी के बड़े नेता.
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:59 PM IST

शिमला: चुनावी साल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की पीठ पर अभय का हाथ रखा है. नड्डा ने अपने संबोधन में एक पंक्ति कही, जसके गहरे राजनीतिक निहितार्थ हैं. नड्डा ने कहा- दिल्ली में मैं और अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वकील बनकर खड़े रहते हैं.

इस बात से ये तो तय है कि चुनावी साल में हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है. इससे पहले हिमाचल के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी दावा कर चुके हैं कि मिशन रिपीट होगा और जयराम ठाकुर फिर से राज्य के अगले सीएम होंगे. अपने संबोधन की शुरूआत में भी जेपी नड्डा ने (BJP road show in Shimla) जयराम ठाकुर को यशस्वी और कर्मठ मुख्यमंत्री बताया यही नहीं नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप संवेदनशील और कर्मशील नेता हैं. इस प्रकार जेपी नड्डा के संकेत देखें तो उन्होंने परोक्ष रूप से हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी संभावना को खारिज किया.

वहीं, जेपी नड्डा के संबोधन में अनुराग ठाकुर के लिए छोटे भाई शब्द का प्रयोग किया गया. इस तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया कि हिमाचल में जयराम ठाकुर ही चुनावी साल में पार्टी का चेहरा होंगे. शिमला में राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ के प्रांगण में जेपी नड्डा ने हिमाचल के साथ अपने लगाव को लेकर भावुक बातें कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग संतुष्ट और शांति से रहने में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश और हिमाचल की जनता के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

नड्डा ने कहा कि दशकों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस की हालत यह है कि वह उत्तर प्रदेश में 2 सीटों पर सिमट गई. वहीं आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर जमानत जब्त करवा बैठी. नड्डा ने बदलते हिमाचल को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के हक छीने हैं और भाजपा ने प्रदेश के हक दिलाए हैं. नड्डा ने अपने संबोधन में मेडिकल डिवाईस पार्क व अन्य योजनाओं का जिक्र किया और इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के लिए जयराम ठाकुर सरकार को श्रेय दिया. मेडिकल डिवाइस पार्क के महत्व पर बात करते हुए जेपी नड्डा ने नालागढ़ के भाजपा नेता केएल ठाकुर का नाम लिया और कहा कि ऐसी योजनाओं की बल्ले-बल्ले होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को विपक्ष को थल्ले-थल्ले पहुंचाना चाहिए.

नड्डा के आज के कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बॉडी लेंग्वेज आत्म विश्वास से भरपूर थी. आयोजन के दौरान सभी बड़े नेताओं में गहरा सामंजस्य दिखा. स्पष्ट है कि चुनावी साल में जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप सहित केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का संकेत दिया है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में 'आप' को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिमला: चुनावी साल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की पीठ पर अभय का हाथ रखा है. नड्डा ने अपने संबोधन में एक पंक्ति कही, जसके गहरे राजनीतिक निहितार्थ हैं. नड्डा ने कहा- दिल्ली में मैं और अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वकील बनकर खड़े रहते हैं.

इस बात से ये तो तय है कि चुनावी साल में हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है. इससे पहले हिमाचल के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी दावा कर चुके हैं कि मिशन रिपीट होगा और जयराम ठाकुर फिर से राज्य के अगले सीएम होंगे. अपने संबोधन की शुरूआत में भी जेपी नड्डा ने (BJP road show in Shimla) जयराम ठाकुर को यशस्वी और कर्मठ मुख्यमंत्री बताया यही नहीं नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप संवेदनशील और कर्मशील नेता हैं. इस प्रकार जेपी नड्डा के संकेत देखें तो उन्होंने परोक्ष रूप से हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी संभावना को खारिज किया.

वहीं, जेपी नड्डा के संबोधन में अनुराग ठाकुर के लिए छोटे भाई शब्द का प्रयोग किया गया. इस तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया कि हिमाचल में जयराम ठाकुर ही चुनावी साल में पार्टी का चेहरा होंगे. शिमला में राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ के प्रांगण में जेपी नड्डा ने हिमाचल के साथ अपने लगाव को लेकर भावुक बातें कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग संतुष्ट और शांति से रहने में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश और हिमाचल की जनता के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

नड्डा ने कहा कि दशकों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस की हालत यह है कि वह उत्तर प्रदेश में 2 सीटों पर सिमट गई. वहीं आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर जमानत जब्त करवा बैठी. नड्डा ने बदलते हिमाचल को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के हक छीने हैं और भाजपा ने प्रदेश के हक दिलाए हैं. नड्डा ने अपने संबोधन में मेडिकल डिवाईस पार्क व अन्य योजनाओं का जिक्र किया और इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के लिए जयराम ठाकुर सरकार को श्रेय दिया. मेडिकल डिवाइस पार्क के महत्व पर बात करते हुए जेपी नड्डा ने नालागढ़ के भाजपा नेता केएल ठाकुर का नाम लिया और कहा कि ऐसी योजनाओं की बल्ले-बल्ले होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को विपक्ष को थल्ले-थल्ले पहुंचाना चाहिए.

नड्डा के आज के कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बॉडी लेंग्वेज आत्म विश्वास से भरपूर थी. आयोजन के दौरान सभी बड़े नेताओं में गहरा सामंजस्य दिखा. स्पष्ट है कि चुनावी साल में जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप सहित केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का संकेत दिया है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में 'आप' को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
Last Updated : Apr 9, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.