शिमला: जिले के घंडल गांव में सड़क धंसने की वजह से काफी समय से बंद पड़े शिमला-मंडी नेशनल हाईवे-205 को जल्द बहाल कर दिया जाएगा. क्योंकि घंडल में वैली ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से जल रहा है. ब्रिज का 90 फीसदी काम भी लोक निर्माण विभाग ने पूरा कर लिया है. इस ब्रिज की लंबाई करीब 180 फीट लंबी बताई जा रही है. इस ब्रिज में 25 से 30 टन तक भार उठाने की क्षमता होगी.
जानकारी के मुताबिक शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर भूस्खलन के चलते घंडल के पास सड़क बंद हो गई थी, जिससे आठ जिलों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. 14 सितंबर को यहां पर हुई भारी बारिश के नेशनल हाईवे धंस गया था. जिसके बाद यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई थी. लोगों को लंबा चक्कर काटकर शिमला से लोअर हिमाचल के लिए जाना पड़ रहा था.
जनता की परेशानी को देखते हुए सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग को हाईवे को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता किशोर कुमार रावत का कहना है कि पुल को जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते इस कार्य में थोड़ी देरी हुई है. ब्रिज का कार्य 90 फीसदी पूरा कर लिया गया और जल्द ही इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.