तकनीकी विश्वविद्यालय में वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा आज हमीरपुर के दड़ूही में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
घुमारवीं प्रवास पर रहेंगे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग आज से 22 सितंबर तक घुमारवीं प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
नाचन दौरे पर रहेंगे पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
NTRO के नए अध्यक्ष अनिल धस्माना आज संभालेंगे कार्यभार
रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना आज नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन के प्रमुख पद का कार्यभार संभालेंगे और अगले 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे. अनिल धस्माना 1981 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं.
आज से शुरू होंगी क्लोन ट्रेनों में टिकट बुकिंग
आज से क्लोन ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. 21 सितंबर से 10 क्लोन ट्रेनों का संचालन होगा. पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे इन ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
राजस्थान में आज होगा पहले चरण के पंचायत चुनावों का नामांकन
राजस्थान में आज पहले चरण के पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 20 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. पहले चरण के चुनाव 28 सितंबर को होने हैं.
राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन
राजस्थान में आज रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. डॉक्टर्स काली पट्टी बांध कर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
IPL 2020 का आज होगा आगाज
आज इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरूआत होगी, 53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले जाएंगे.
IPL में आज आमने सामने होंगी CSK और MI
आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समय अनुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होगा. यह मैच अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.