हिमाचल में वीकएंड बंदी का दूसरा दिन
- हिमाचल प्रदेश में वीकएंड बंदी का आज दूसरा दिन है. इस दौरान जरूरी सामानों की दुकानों और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मार्केट, व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना
- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. 28 से 30 अप्रैल तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
दिल्ली में बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि
- दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है. दिल्ली सरकार इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही है. इस पर सरकार आज फैसला ले सकती है.
पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 76वें संस्करण के दौरान देश को संबोधित करेंगे.
अरब सागर में भारत और फ्रांस की नेवी करेगी एक्सरसाइज
- भारत और फ्रांस की नेवी वरुणा-2021 नाम से अरब सागर में एक्सरसाइज शुरू करेगी. यह एक्सरसाइज 25 से 27 अप्रैल तक चलेगी.