आज कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. डाडासीबा 50 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखने के साथ ही सीएम कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
हिमाचल के कई हिस्सों में हो सकती है बर्फबारी और बारिश
हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान विभिन्न जिलों में बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
PM मोदी ब्रिक्स के वर्चुअल समिट में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स के वर्चुअल समिट में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, ऊर्जा के साथ ही कोरोना महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के उपायों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
नीतीश कैबिनेट की आज बैठक
बिहार में नवगठित कैबिनेट की आज होगी पहली बैठक. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने ली थी शपथ. वहीं विधानसभा का विशेष सत्र 23 नवंबर को बुलाया गया है.
कांग्रेस विशेष समिति की आज होगी बैठक
आज कांग्रेस विशेष समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी. यह समिति कांग्रेस अध्यक्ष को संगठन और परिचालन मामलों में सहायता करने के लिए बनाई गई है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे बद्रीनाथ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे बद्रीनाथ, पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास.
आज से मालाबार नौसैनिक अभ्यास का दूसरा चरण
आज से मालाबार नौसैनिक अभ्यास का दूसरा चरण उत्तरी अरब सागर में शुरू हो रहा है. अभ्यास 17 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
उत्तराखंड में आज से खुलेंगे सरकारी आवासीय स्कूल
उत्तराखंड में आज से 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी आवासीय स्कूल खुलेंगे. स्कूल खोले जाने को लेकर एसओपी जारी की गई है.