आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. जहां मुख्यमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का औपचारिक न्योता देंगे. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
हमीरपुर में कांग्रेस का आज हल्ला बोल. जिला मुख्यालय पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस कमेटी करेगी प्रदर्शन.
हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगा संघ से जुड़ा किसान संगठन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सम्बद्ध 'भारतीय किसान संघ' ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में आज देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन करेगा.
आज रूसी NSA से Ajit Doval की होगी मुलाकात
भारत के NSA अजीत डोभाल की आज रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाइ पत्रुशेव से मुलाकात होगी. इस दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव: आज चुनाव प्रचार शुरू करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगी. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 30 सितंबर को भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर उपचुनाव होंगे.
नेपाल की राष्ट्रपति ने आज संसद सत्र बुलाया
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने आज संसद का नया सत्र बुलाया है. 4 सितंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति से आठ सितंबर को शाम चार बजे संसद का अगला सत्र बुलाने का आग्रह किया गया था.
ये भी पढे़ं: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात