AIIMS BILASPUR में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज ओपीडी का शुभारंभ (OPD in Bilaspur AIIMS )किया जाएगा. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश एक छोटे पहाड़ी राज्य को संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य की घोषणा भी होगी. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के सपनों को साकार करने के लिए आज ( Bilaspur AIIM) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला (JP Nadda in Bilaspur) बिलासपुर पहुंच रहे हैं.
बिलासपुर आएंगे केंद्रीय खेल मंत्री
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) आज पहुंचेंगे बिलासपुर. एम्स बिलासपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर (anurag thakur bilaspur tour) लेंगे हिस्सा.
राजस्थान दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के पश्चिमी सीमा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जैसलमेर में 56वें 'बीएसएफ डे' का उत्सवी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अमित शाह जयपुर भी जाएंगे. जहां जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.
अमेठी दौरे पर रहेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी (उत्तर प्रदेश) के एक दिन के दौरे पर (Union Minister Smriti Irani up tour) आएंगी. इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. स्मृति ईरानी वर्तमान में अमेठी की सांसद हैं.
भारत-रूस 2+2 वार्ता : आज दिल्ली पहुंचेंगे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) दो दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे. भारत यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे और भारत तथा रूस के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
UGC-NET परीक्षा टली
जवाद चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कारण 5 दिसंबर यानी आज होने वाली परीक्षा UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 को दोनों राज्यों में पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके लिए एक संशोधित डेटाशीट बाद में अपलोड की जाएगी.
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में चल रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन पर ही ढेर हो गई है.
ये भी पढ़ें: AIIMS BILASPUR में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ