कोरोना कर्फ्यू में सरकार ने दी ढील
- प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है. प्रदेश में सोमवार यानी आज से सभी दुकानें और अन्य संस्थान सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से दो बजे तक 5 घंटे खोले जा सकेंगे. 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे.
सीएम जयराम ठाकुर मेकशिफ्ट अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
- कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सोलन में 200 बेड का मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया. आज सीएम जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
कुल्लू भाजपा मंडल युवा मोर्चा का रक्दान अभियान
- पर्यटन नगरी कुल्लू के जिला अस्पताल में आज कुल्लू भाजपा मंडल युवा मोर्चा रक्तदान कैंप का आयोजन करेगी. कोरोना संकट के बीच रक्त की कमी को लेकर पूरे जिले में रक्तदान अभियान चलाया जाएगा.
प्रदेश में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट
- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार से तीन दिन अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून तक मौसम खराब रहेगा. पांच जून तक पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. 10 जून के बाद से प्रदेश में प्री मानसून बारिश होने के आसार हैं.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला
- कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे नए संसद भवन व कुछ अन्य इमारतें जिसे सेंट्रल विस्टा परियोजना भी कहा जा रहा है. आलोचकों के निशाने पर होने के साथ-साथ इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है. कोरोना महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना का काम जारी रहे या नहीं, इस पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगी.
आज जारी होगा जनवरी-मार्च तिमाही का जीडीपी आंकड़ा
- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) देश की आर्थिक वृद्धि के आधिकारिक आंकड़े 31 मई को जारी करेगा. इस दिन वह जनवरी-मार्च तिमाही की ग्रोथ रेट के अनुमान और वित्त वर्ष 2020-21 के अस्थाई वार्षिक आंकड़े जारी करेगा.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज
- तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम 'छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध' है. तंबाकू की लत सभी मादक द्रव्यों में सबसे अधिक प्रचलित और घातक है.
पंजाब कांग्रेस में घमासानः 3 सदस्यीय कमेटी को आज फीडबैक देंगे विधायक
- पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान को खत्म करने के लिए बनाई गई तीन सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी सक्रिय हो गई है. इसमें यह तय किया गया कि सोमवार से सभी विधायकों को एक-एक कर बुलाया जाएगा, ताकि उनकी फीडबैक ली जा सके. सभी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष का लखनऊ दौरा
- उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल, आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आएंगे. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक बीएल संतोष पार्टी स्तर पर कोरोना मामले की समीक्षा करेंगे. उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही सह प्रभारी संजीव चौरसिया भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे. सोमवार से बीजेपी की कई बैठकें होनी हैं.
दिल्ली में आज से अनलॉक की तैयारी शुरू
- दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. आज से दो तरह की छूट मिलेगी. पहली ये कि इंडस्ट्रियल एरिया में चार दीवार या कैंपस में मेनुफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट चलाने की इजाजत होगी. वहीं, दूसरी वर्क साइट्स के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो सकेगी.