हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
भवानीपुर उपचुनाव का परिणाम
भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकीं है. यहां के चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमा रहीं राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए यह उपचुनाव बेहद ही अहम है, क्योंकि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें यहां से हर हाल में जीतना होगा.
पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद होगी शुरू
पंजाब और हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू होगी. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग का मानना है कि पंजाब और हरियाणा धान की खरीद शुरू करने का फैसला किसानों के हित में है.
गांधीनगर नगर निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान
गुजरात में गांधीनगर नगर निकाय (जीएमसी) के 11 वार्डों की 44 सीटों पर आज सुबह सात से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा. पांच अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह चुनाव अप्रैल में होने थे, जिन्हें कोविड-19 के चलते टाल दिया गया था.
माउंट त्रिशूल एवलॉन्च में लापता पर्वतारोहियों का रेस्क्यू
चमोली जिले के माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया पोर्टर समेत नौसेना का 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. पांच पर्वतारोहियों को शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया गया था. शनिवार को चार पर्वतारोहियों के शव मिले हैं. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. आज भी रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
कर्नाटक बीजेपी कोर कमेटी की आज बैठक होगी. मीटिंग में उपचुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पांच अक्तूबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून में भी रविवार को हल्के बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी आशंका है. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार भी हो सकती है.
JEE Advanced 2021 Exam
3 अक्टूबर यानी आज जेईई एडवांस परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस 2021 का आयोजन आईआईटी खड़गपुर संयुक्त परीक्षा बोर्ड JAB 2021 के अंतर्गत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा सैलानियों का हुजूम, होटल्स में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी