हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in himachal ) की संभावना है. प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की (himachal weather forecast) चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है.
कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
यूपी दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह आज हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक
15-18 साल के ऐज ग्रुप के वैक्सीनेशन को लेकर हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक आज सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.
परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन
कक्षा 9 से 12 के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आज से mygov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. परीक्षा पे चर्चा में अपने सुझाव देने के लिए छात्र, पैरेंट्स व टीचर 20 जनवरी 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
धर्म संसद को लेकर संतों की बैठक
हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर संत आनंद स्वरूप के आश्रम में साधु संतों की एक बैठक होगी, जिसमें धर्म संसद पर चल रहे विवाद पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी.
![Meeting of saints in Haridwar (file photo)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14026742_saints.jpg)
प्रो-कबड्डी लीग 2021
Pro-Kabaddi लीग 2021 के 17वें मैच में आज शाम 7.30 बजे से पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला होगा. दूसरा मैच रात 8.30 बजे से तेलुगू टाइटंस Vs हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा.
![Pro Kabaddi League 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14026742_pro.png)
ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI RALLY: कांग्रेस ने कभी नहीं जाना पहाड़ पर रहने वालों का दर्द- पीएम मोदी