मंडी में ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ सीएम करेंगे बैठक
सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी में ट्रांसपोर्ट यूनियन (transport union meeting in mandi) के साथ बैठक करेंगे. निजी बस ऑपरेटर संघ (private bus union shimla) ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार की ओर से टैक्स माफी और अन्य लंबित मांगों को लेकर जल्द समाधान नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली (pm modi rally in mandi) के लिए अपनी बसें उपलब्ध नहीं करवाएंगे. बस ऑपरेटर्स ने 27 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल (himachal bus operator strike) का इशारा भी किया है.
हिमाचल में मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (weather update himachal) रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 25 व 26 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert in Himachal) जारी किया है.
कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे हरीश रावत
बागी तेवरों के बाद दिल्ली तलब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज कांग्रेस हाईकमान ( harish rawat meet congress leader) से मुलाकात करेंगे. हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात तय हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
CJI जस्टिस रमना का आंध्र प्रदेश दौरा
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Supreme Court Justice NV Ramana) चार दिन के दौरे पर आज आंध्र प्रदेश आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद एनवी रमना पहली बार अपने गृहनगर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर पोन्नावरम में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर जारी होगी नई गाइडलाइन
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron in maharashtra) ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी होगी. महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई.
मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले के बाद फिर से नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Madhya Pradesh) लागू कर दिया गया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. नए साल का जश्न मनाने और पार्टी करने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाना जरूरी होगा. यह निर्देश सरकार ने जारी किया है.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (national consumer day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1986 में उपभोक्ता संरक्षण कानून पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किए थे. अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के शोषण से सुरक्षा प्रदान करना है. जैसे- दोषपूर्ण सामान, सेवाओं में कमी और अनुचित व्यापार प्रथा से निपटना.
प्रो कबड्डी लीग 2021
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के 8वें सीजन में आज पहला मैच यू मुंबा बनाम दबंग दिल्ली KC के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मैच तमिल थलाइवाज Vs बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 8:30 बजे से जबकि बंगाल वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स रात 9:30 बजे से भिड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल