बिलासपुर दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर आज बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज यूनियन की गोल्डन जुबली पर कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज यूनियन की गोल्डन जुबली पर आज शिमला में कार्यक्रम का आयोजन होगा. सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश के आसार हैं. 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के जल स्तर बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है.
अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे. साथ ही व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ करेंगे अहम बैठक
अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड की यात्रा पर जाएंगी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी. जहां वे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी एवं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई है. आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
IPL 2021: मुंबई इंडियंस Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार गई थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल ने लगाए ऐसे पौधे, प्रदूषण का निकला दम और पर्यावरण को मिली ताजा सांस