जिला स्तर के अधिकारियों के साथ CM की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला स्तर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस दौरान जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे.
विभाग स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम
सीएम जयराम ठाकुर आज सचिवालय में अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश में कोरोना को लेकर विभाग स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से आज संवाद करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करेंगे. कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जारी प्रयासों और भविष्य की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
'तौकते' के बाद 'यास' का खतरा
तौकते तूफान की तबाही अभी थमी भी नहीं है कि एक और तूफान का अलर्ट जारी हो गया है. इस तूफान का नाम यास है. ये तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा.
किसानों को राहत
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी.
हवाई यात्रियों को मिलेगी राहत
अब हवाई यात्रा कर छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों को 72 घंटे की जगह 96 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने हवाई यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए फैसला लिया है.
TMC नेताओं की गिरफ्तारी पर सुनवाई
नारदा स्टिंग केस मामले में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी पर आज कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
तेलंगाना:10वीं कक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित
तेलंगाना बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित. इसके लिए राज्य के शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी