PM Modi की आज तमिलनाडु और केरल में चुनावी रैली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को देश के दो राज्यों केरल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
अलवर के बानसूर और हरसौली में राकेश टिकैत की सभा आज
- किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अलवर में 2 अप्रैल को दो सभाएं करेंगे. हरसौली में सुबह 11 बजे और बानसूर में दोपहर 3 बजे सभा होगी.
महाराष्ट्र: पुणे में लॉकडाउन पर आज होगा फैसला
- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा है. ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे में लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा.
आज मनाई जाएगी रंग पंचमी
- हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 2 अप्रैल यानी आज मनाया जाएगा. यह त्योहार होली पर्व के पांच दिन बाद आता है. पंचमी तिथि के कारण ही इसे रंग पंचमी कहा जाता है.
उदयपुर में कंगना रानौत, करेंगी अंबिका माता मंदिर के दर्शन
- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत उदयपुर में हैं. आज कंगना उदयपुर के जगत स्थित अराध्य देवी अंबिका माता मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगी.
कोरोना को लेकर केजरीवाल की बैठक आज
- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल आज बैठक करेंगे.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का 40वां जन्मदिन आज
- मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शुक्रवार 2 अप्रैल को अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1981 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा के जिंदगी में कभी दुखों का अंबार था, जिसको उन्होंने अपनी मेहनत से पाट दिया और आज वो कॉमेडी की दुनिया के किंग हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर आज होगी जंग
- भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 अप्रैल से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. भले ही ये मुकाबले तीनों देशों की नेत्रहीन क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाएंगे, लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल के किसी भी प्रारूप में उतरें, रोमांच की गारंटी तो पूरी होती है. त्रिकोणीय टी20 सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगी.
कोरोना को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की VC आज
- देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज वीसी के जरिए राज्य के अधिकारियों से जुड़ेंगे. इस दौरान फीडबैक लेने के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए जा सकते हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में होगी सुनवाई
- काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बनी ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट तय करेगा कि ये केस सिविल कोर्ट में चलेगा या वक्फ ट्रिब्यूनल में.