कर्नाटक दौरे पर जेपी नड्डा: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 17 अप्रैल से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करेंगे.
![JP Nadda, BJP President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3af79fb1add809315374d744b07f10e0_1604a_1650111290_259.jpg)
सोलन में वीरेंद्र कश्यप करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस: हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप (virendra kashyap on solan tour) आज सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे.
आशा कुमारी की प्रेस वार्ता: डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमार (congress mla asha kumari pc) आज प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
भारत दौरे पर मॉरीशस के पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री (mauritius pm on india tour) प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं. प्रविंद कुमार जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत दौरा पर रहेंगे.
एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन: आज एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन किया जाएगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 18-23 अप्रैल को देश भर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करेगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देश भर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.
![Yoga in Wellness Centers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15037777_k.jpg)
IPL में आज होंगे डबल हेडर मुकाबले: आईपीएल 2022 में रविवार यानी 17 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले यानी 28वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरे यानी 29वें मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे से भिड़ेंगे.