अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा शुभारंभ
आज कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा शुभारंभ. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बतौर मुख्य अतिथि अटल सदन में संध्या 7 बजे सात दिवसीय दशहरा उत्सव के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे.
![अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13360395_n.jpg)
विजया दशमी आज
आज अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को विजया दशमी और दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर संपूर्ण पृथ्वी को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है.
रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विजयादशमी के अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल रूप से संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा उद्योग संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
![नरेंद्र मोदी, पीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13358833_pm.jpg)
PM मोदी सूरत में छात्रावास का डिजिटल माध्यम से भूमि पूजन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल तरीके से गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक छात्रावास की आधारशिला रखेंगे. ये लड़कों का छात्रावास है जिसे सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज की तरफ से बनाया गया है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन करेंगे.
![नरेंद्र मोदी, पीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13360395_c.jpg)
अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत-अमेरिका
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के लिए आज से अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे. इस सैन्याभ्यास के 17वें संस्करण का आयोजन अलास्का में ज्वाइंट बेस एलमंडोर्फ रिचर्डसन में 15 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा.
![सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत-अमेरिका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13360395_d.jpg)
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती
भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है. 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे.
![डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13360395_b.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन ग्रामीण परिवारों और समुदायों की स्थिरता सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका और समग्र कल्याण में सुधार करने में महिलाओं और लड़कियों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
![अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13360395_a.jpg)
विदेशी पर्यटकों के लिए टूरिस्ट वीजा
केंद्रीय गृह मंत्रालय आज से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए टूरिस्ट वीजा जारी करेगा. यह सुविधा चार्टर्ड विमान से आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए होगी.
पंचक काल
आज पंचक काल शुरू हो रहा है. आज शुरू होने वाले पचंक को चोर पंचक कहते हैं. इस दिन यात्रा करने की मनाही होती है, साथ ही इस दिनों में व्यापार लेनदेन की भी मनाही होती है. अगर इस दिन मनाही वाले काम करते हैं तो आपको धन की हानि होती है.
IPL 2021 Final मैच
190 दिन के इंतजार के बाद आज इस साल का आईपीएल का फाइनल आज खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से साथ होगा.
![आईपीएल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13358833_ipl.jpg)
ये भी पढ़ें: International Kullu Dussehra Festival: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे शुभारंभ