राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जम्मू-कश्मीर दौरा
राष्ट्रपति आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति दौरे की शुरुआत लद्दाख से करेंगे. 14 अक्तूबर लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे और 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति घाटी में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे.
शाह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोवा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की आधारशिला रखेंगे.
सिद्धू आज दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी
मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
NEET Phase II एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल उम्मीदवारों को NEET एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन को संशोधित करने का मौका दिया है. उम्मीदवार अपने फेज 1 और 2 के विवरण एडिट करने के लिए NEET फेज 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद ले सकते हैं. आज इसकी आखिरी डेट है.
NEET PG 2021
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड आज नीट पीजी 2021 परीक्षा का संशोधित स्कोरकार्ड जारी करेगा. इसके जारी होने के बाद, उम्मीदवार परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से संशोधित स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे.
सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा
नवरात्रि में महानवमी का दिन सबसे खास माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध करते देवी देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: देश ही नहीं विदेशों में भी महक रहे हिमाचल के फूल, प्रदेश में हर साल साढ़े 12 हजार टन फूलों का उत्पादन