भरमौर में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम
सीएम जयराम ठाकुर आज भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे. मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह के पक्ष में जनसभा कर आम जनता से मतदान की करेंगे अपील.
![जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13340697_a.jpg)
पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 'गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना (Gati Shakti Yojana) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना को देश में रोजगार के मौके को बेहतर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
![नरेंद्र मोदी, पीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13339307_modi.jpg)
आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. सेशन कोर्ट ने एनसीबी से जवाब मांगा है. जमानत पर दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी.
![आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13339307_aryan.jpg)
महंगी हुई CNG और PNG गैस
त्योहारी सीजन में आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. दिल्ली-एनसीआर में आज से महंगी हुई CNG और PNG गैस.
![महंगी हुई CNG और PNG गैस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13340697_b.jpg)
दुर्गा महाष्टमी
आज नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार, मां महागौरी ने कठिन तप कर गौर वर्ण प्राप्त किया था. मान्यता है कि मां महागौरी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं और उनके बिगड़े कामों को पूरा करती हैं.
बैंकों की छुट्टी
आज दुर्गा पूजा (महाष्टमी) के अवसर पर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा, असम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
आईपीएल 2021
आज दिल्ली कैपिटल्स का दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना है. दिल्ली को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं केकेआर ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा.
![आईपीएल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13339307_ipl.jpg)
ये भी पढ़ें: मंडी के सियासी रण में गूंजा कारगिल वॉर, ऑपरेशन विजय में हिमाचल के वीरों ने निभाई थी अतुलनीय भूमिका