उपचुनाव: हिमाचल में प्रचार अभियान तेज
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय सीट और 3 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के सीनियर नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आज करेंगे जनसभा.
बारिश और बर्फबारी के आसार
प्रदेश से मानसून विदा होने के बाद अब मौसम साफ हो गया है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिली रही. वहीं, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 अक्टूबर को बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम 14 अक्टूबर तक साफ बना रहेगा.
G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अफगानिस्तान के हालातों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी इटली के निमंत्रण पर इस बैठक में हिस्सा लेंगे, इससे पहले विदेश मंत्री भी अफगानिस्तान पर विश्व नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल.
'विजय रथ यात्रा' निकालेंगे अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से 'विजय रथ यात्रा' निकालेंगे.
रंजीत मर्डर केस में आज होगा सजा का ऐलान
पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में हत्या करने के मामले में पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाएगी.
आम बजट की तैयारी
वित्त मंत्रालय आज से आम बजट की तैयारी शुरू करने जा रहा है. आज प्री-बजट मीटिंग की शुरुआत होगी और नवंबर के पहले हफ्ते तक प्री-बजट मीटिंग होगी.
लखीमपुर में जुटेंगे किसान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा आज से बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. देशभर से किसान आज लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर से शहीद किसान कलश यात्रा की शुरुआत करेगा.
मां कालरात्रि की पूजा
आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. सप्तमी की तिथि में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. नवरात्रि की सप्तमी तिथि को विशेष माना गया है. मां कालरात्रि ने असुरों को वध करने के लिए ये रुप लिया था. मान्यता है कि सप्तमी की तिथि पर विधि विधान से पूजा करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करती हैं.
बैंक रहेंगे बंद
आज से लगातार 9 दिन कई शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आज दुर्गा पूजा सप्तमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता