सोलन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, तजेंद्र पाल बिट्टू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और हिमाचल कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा और सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल भी शामिल रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से त्रिपुरा और असम का दौरा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 से 14 अक्टूबर तक त्रिपुरा और असम के दौरे पर जाएंगी. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 12 अक्टूबर को त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और अगरतला के नरसिंहगढ़ में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 13 अक्टूबर को ही आईआईटी गुवाहाटी में की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी एवं आधारशिला रखेंगी.
'गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा: भाजपा आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से 'गौरव यात्रा' निकालेगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को ऐसी ही दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और 10 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी.
Ujjain Mahakal Lok, श्रद्धालु आज से कर सकेंगे दर्शन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण किया. महाकाल लोक को आज से इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. महाकाल लोक में बनी 25 फीट ऊंची दीवार पर लगी म्यूरल में भगवान शिव की कथाएं दर्शाई गई है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शिव महिमा के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही इतिहास समझ सके. इसको देख श्रद्धालु इतिहास को जान सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ की आज सुनवाई: नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकी पर सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच गठित की गई है. यह सुनवाई लाइव होगी.
ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ की मांग पर सुनवाई: ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-पाठ की मांग के अधिकार से संबंधित पर आज सुनवाई होगी.
कर्नाटक में रोक इन कंपनियों की ऑटो सर्विस पर रोक: कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस पर आज से रोक लगा दी गई है.
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट: हिमाचल में हो रही बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. बात अगर हिमाचल की राजधानी शिमला की करें तो यहां भी मंगलवार सुबह से ही बारिश (Rain In Himachal Pradesh) का दौर जारी है. जिससे तापमान में काफी कमी आई है. प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.