हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम
- प्रदेश में आज यानी सोमवार को मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. रविवार की शाम को रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हुए हिमपात से ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
किन्नौर में युवा कांग्रेस की प्रेसवार्ता
- देश और प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज युवा कांग्रेस प्रेस वार्ता कर मंहगाई पर करेगी चर्चा ...
बंगाल में आज पीएम मोदी की 3 रैलियां
- बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी वर्धमान-कल्याणी और बारासात में जनसभा करेंगे.
हरिद्वार में कोरोना संकट के बीच पहला शाही स्नान
- कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में आज सोमवार को शाही स्नान होने जा रहा है. कुंभ में इस हफ्ते सोमवार और बुधवार (12 अप्रैल और 14 अप्रैल) को कुंभ मेले में शाही स्नान होने जा रहा है. इस स्नान को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी हो चुका है.
गुजरात में लॉकडाउन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई
- महाराष्ट्र से सटे गुजरात में भी कोरोना केसों की बढ़ोतरी होने के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट की ओर से राज्य में लॉकडाउन लगाने की बात पर भी गंभीर चर्चा चल रही है. हाल ही में हाईकोर्ट में कोरोना संकट को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी जिस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
UP: धार्मिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे जमा
- देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक आज यानी सोमवार से कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की परमिशन नहीं मिलेगी. जबकि प्रदेश के सभी माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य 30 अप्रैल तक बंद रहेगा.
दिल्ली सरकार की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस
- दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आगामी दिनों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी पांच साल में प्रदूषण के स्तर को एक तिहाई कर दिया जाए.
जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई
- दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर तिरंगे के अपमान में जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले में आज तीस हजारी कोर्ट सुनवाई करेगा.